Rajasthan Weather Update : 20 से ज्यादा जिलों में आंधी का अलर्ट, बारिश की भी संभावना

0
203

जयपुर। राजस्थान के मौसम के मिजाज फिर बदले बदले नजर आ रहे है। प्रदेश में बीते दो दिन से लगातार चल रहे आंधी-बारिश के कारण राजस्थान के कई शहरों में पारा लुढ़ककर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम विभाग ने आज फिर 20 से ज्यादा जिलों में आंधी का अलर्ट जारी किया है। ऐसें दिन में बादल छाने के साथ बारिश की भी संभावना है। अगले तीन-चार दिन मौसम के ऐसे ही हाल रहने की आशंका है।इसके कारण तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट होगी। वही गर्म हवाओं और ‘लू’ से राहत मिलने की संभावना है।

धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान
राजस्थान मौसम विभाग की मानें अगले कुछ दिनों में राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है। आज 17 मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना
आज 20 से ज्यादा जिलों में धूलभरी आंधी चलने-बारिश और कहीं-कहीं हल्के बादल छाने की संभावना जताई है। सीकर जिले में 17 और 18 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और कई इलाकों में बारिश की संभावना है। 19 मई से मौसम में फिर बदलाव आएगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।