राजस्‍थान में एक साथ 74 IAS के तबादले, नए 15 जिलों में विशेषाधिकारियों की तैनाती

    0
    171

    जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्‍थान की गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। राजस्थान में नए जिले बनाने की घोषणा के साथ ही गहलोत सरकार ने वहां अधिकारियों की नियुक्ति करना शुरू कर दिया। 74 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अफसरों के तबादले हुए। सरकार ने नए घोषित 19 में से 15 जिलों में कलेक्टर की जगह विशेषाधिकारी (ओएसडी) लगाए हैं।

    RPSC सचिव हटाए गए
    रिश्वत मामले में आरोपी सीनियर आईएएस ऑफिसर और यूडीएच के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुंजीलाल मीणा को सरकार ने इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में लगाया है। कार्मिक विभाग से जारी आदेशों में जयपुर और जोधपुर शहर के जो दो-दो अलग-अलग जिले बने थे, उनमें ओएसडी की नियुक्तियां नहीं की गई हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त रवि जैन को भी पद से हटाकर उनकी जगह जोगाराम को जेडीसी लगाया है

    नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त…
    – राजेंद्र विजय, विशेषाधिकारी, बालोतरा
    – हरजी लाल अटल, विशेषाधिकारी, सांचौर
    – नम्रता वृष्णि, विशेषाधिकारी, कुचामन-डीडवाना
    – खजान सिंह, विशेषाधिकारी, केकड़ी
    – शुभम चौधरी, विशेषाधिकारी, कोटपूतली-बहरोड़
    – पूजा कुमारी पार्थ, विशेषाधिकारी, नीमकाथाना
    – अंजलि काजोरिया, विशेषाधिकारी, गंगापुरसिटी
    – सीताराम जाट, विशेषाधिकारी, अनूपगढ़
    – शरद मेहरा, विशेषाधिकारी, डीग
    – ओमप्रकाश बैरवा, विशेषाधिकारी, खैरथल
    – जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी, फलौदी
    – प्रताप सिंह, विशेषाधिकारी, सलूम्बर
    – डॉ. मंजू, विशेषाधिकारी, शाहपुरा
    – रोहिताश्व सिंह तोमर, विशेषाधिकारी, ब्यावर
    – अर्तिका शुल्का, विशेषाधिकारी, दूदू