पायलट की पदयात्रा का समापन, क्या जंग अभी भी रहेगी जारी, प्रभारी रंधावा बोले- यात्रा की टाइमिंग सही नहीं

0
167

जयपुर। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा का सोमवार को आखिरी दिन है। आज पांचवें दिन जयपुर के महापुरा में यात्रा का समापन होगा। पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पायलट पिछले 5 दिन से पैदल चल रहे हैं जहां उन्होंने अजमेर से अपनी यात्रा की शुरूआत की थी। पायलट ने यात्रा के दौरान लगातार कहा है कि वह किसी के विरोध में यात्रा नहीं निकाल रहे हैं और उनकी यात्रा युवाओं के भविष्य के लिए निकाली जा रही है।

क्या होगा पायलट का अगला कदम?
पायलट ने यात्रा के समापन से पहले कहा कि 2-5 दिन पैदल चलना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो युवा सालों से तैयारी कर रहे हैं और फिर पेपर लीक हो जाते हैं तो उनकी पीड़ा बड़ी है। उन्होंने कहा कि इन सब के पीछे सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है और नौजवानों के भविष्य के लिए मैं आवाज उठा रहा हूं। माना जा रहा है कि पायलट आज जनसभा के बाद अपनी आगे की रणनीति के बारे में भी बता सकते हैं।

पायलट की यात्रा की टाइमिंग सही नहीं है : प्रभारी रंधावा
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कर्नाटक के नतीजों के बाद मीडिया के बात करते हुए पायलट को अपना छोटा भाई बताया है। वहीं रंधावा ने पायलट के परिवार के साथ भी अपने पुराने रिश्ते याद किए हैं। हालांकि, प्रदेश प्रभारी ने पायलट की यात्रा को लेकर कहा कि उनकी यह यात्रा निकालने की टाइमिंग सही नहीं है।