नेताओं के अश्लील वीडियो बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश, ब्लैकमेलिंग के लिए खोल चुके 300 फर्जी खाते

    0
    168

    जयपुर। अपराधी कितने भी बड़े शातिर क्यों ना हो लेकिन पुलिस के चुंगल से बचने पाते हैं। बड़ी चतुराई से बदमाश अपने काम को अंजाम देते हैं लेकिन ऐसी चूक या साबूत छोड़ देते हैं जिससे उनको आसानी से पकड़ा जा सकता है। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने हाल ही में साइबर ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन और साइबर ठगी के मामले में अलवर जिले से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। टीम को इनपुट था कि ये सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग से जुड़े हैं।

    कॉलेज स्टूडेंट्स को भी फंसाया
    इनसे पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। दोनों के पास से नकली जॉब के ऑफर लेटर मिले। पूछने पर बताया कि ये कॉलेज स्टूडेंट्स को नौकरी का झांसा देकर इनके डॉक्युमेंट्स लेते थे। इन्हीं डॉक्युमेंट्स से दोनों भाई अकाउंट खुलवाते और इन्हीं अकाउंट में सेक्सटॉर्शन और दूसरी ठगी का पैसा आता था। दोनों भाइयों ने पूरे राजस्थान में अपना नेटवर्क बना रखा था। क्राइम ब्रांच ने इन दोनों के पास से 9 बैंक अकाउंट किट, 7 अन्य बैंकों के चेक, 24 अन्य बैंकों की डिटेल और डॉक्युमेंट्स के साथ एक कार भी बरामद की है।

    नेताओं से लेकर आम लोगों को सेक्सटॉर्शन में करते ब्लैकमेल
    सेक्सटॉर्शन का ये गिरोह भरतपुर के अलावा मेवात इलाके में पूरी तरह से एक्टिव है। राजस्थान के अलावा हरियाणा, दिल्ली में भी इनकी गैंग काम कर रही है। पुलिस को दोनों भाइयों से 20 लोगों के नामों की लिस्ट मिली है। इन लोगों की पूरी गैंग आपस में एक-दूसरे से कनेक्ट रहती है। पुलिस अब इन लोगों को वेरिफाई कर आगे की कार्रवाई करेगी। जांच में सामने आया कि ये नेताओं और बड़े लोगों को अपने टारगेट पर रखते थे। वीडियो कॉल कर पहले उनके अश्लील वीडियो बनाते और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए मांगे जाते।