राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी: लड़कियों ने मारी बाजी, कॉमर्स में 96.60%, साइंस में 95.65% पास

0
150

जयपुर। राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 18 मई 2023 को रात में घोषित कर दिया है। रिजल्ट चेक करने का लिंक RBSE ने आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। यह पहली बार हुआ है, जब बोर्ड ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से रात में नतीजे घोषित कर दिए। साइंस और काॅमर्स दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा। रिजल्ट आने के साथ ही करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ।

कॉमर्स में सवाई माधोपुर का रिजल्ट 100 प्रतिशत, साइंस में डूंगरपुर का 97.93 रहा
रिजल्ट के हिसाब से टॉप जिलों में कॉमर्स में सवाई माधोपुर जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत और साइंस में डूंगरपुर का 97.93 रहा। वहीं सबसे कम में कॉमर्स में भीलवाड़ा जिले का रिजल्ट 87.68 और साइंस में जैसलमेर का 90.34 प्रतिशत रहा। साइंस में सीकर के आकाश चौधरी के 99 प्रतिशत नंबर आए हैं।

लड़कियों ने मारी बाजी
संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि साइंस के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है। काॅमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है। वहीं कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 और बॉयज का 95.85 प्रतिशत, जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा।

दोनों स्ट्रीम में लड़के पीछे
कॉमर्स में 17 हजार 43 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 9 हजार 252 के सेकेंड और 1741 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। इसी के साथ 101 स्टूडेंट्स​​​​ की सप्लीमेंट्री आई हैं। साइंस में 2 लाख 8 हजार 766 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 50 हजार 752 सेकेंड और 387 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। इनमें 69 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई हैं।