गहलोत सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, बिजली-पानी को लेकर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की धमकी

    0
    158

    जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिजली-पानी की मांग को लेकर हल्ला बोला है। भरतपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ महंगाई राहत कैंप के जरिए आम जनता को राहत देने की बात कर रहे हैं मगर बिजली बिल पर चार्ज लगा दिया है जिसे वापस लिया जाए। वहीं आम जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है।

    महंगी बिजली और पानी की किल्लत से जनता परेशान
    बीजेपी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत बरकरार है जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। पहले ग्रामीण क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाती थी लेकिन इस बार सरकार ने टैंकरों के लिए कोई बजट आवंटन नहीं किया है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरचार्ज लगाने से बिजली और महंगी हो गई है। पानी की किल्लत से आम जनता परेशान हो रही है।

    बीजेपी ने दी उग्र आंदोलन की धमकी
    बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से वादा किया था प्रदेश में बिजली के बिल पर दर नहीं बढ़ाई जाएगी मगर पिछले साढे 4 साल में 15 बार सरकार ने सरचार्ज लगाकर बिजली का बिल बढ़ाया है। एक तरफ मुख्यमंत्री 100 यूनिट बिजली माफ करने की बात करते है लेकिन बिजली के बिल में सरचार्ज के माध्यम से लोगों की जेब से रुपए निकालने का काम किया जा रहा है। गिरधारी तिवारी ने कहा कि अगर सरकार बिजली के बिल से सरचार्ज वापस नहीं लेगी तो बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी।