टीचर्स बनने का सपना होगा पूरा, 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

    0
    127

    जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने टीचर्स के 8720 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 21 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 1 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

    वैकेंसी डिटेल्स
    कुल पदों की संख्या : 8720
    हिंदी- 509
    इंग्लिश- 1763
    संस्कृत- 508
    उर्दू- 42
    गणित- 1362
    जीव विज्ञान- 755
    भौतिक विज्ञान- 777
    रसायन विज्ञान- 781
    इतिहास- 304
    राजनीति विज्ञान- 284
    भूगोल- 149
    अर्थशास्त्र- 287
    समाज शास्त्र- 88
    व्यापार- 514
    कृषि- 569
    गृह विज्ञान- 28
    कुल पदों की संख्या : 8720

    एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही बीएड पास होना चाहिए। उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

    आवेदन शुल्क
    जनरल/अन्य स्टेट के उम्मीदवार को 560 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
    SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवार को 310 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
    फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।