राजस्थान में पारा 40 डिग्री पर पहुंचा, सीजन में पहली बार इतनी गर्मी

    0
    184

    जयपुर। राजस्थान सहित उत्तर भारत में एक मौसम बदल गया है। बीते दिनों से जारी बारिश और बादलों का ढेरा खत्म हो गया है। दो दिन से लगातार बढ़ रहे तापमान से राजस्थान में अब गर्मी तेज होने लगी है। सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। बांसवाड़ा में कल दिन का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ, जो बाड़मेर, जैसलमेर से भी ज्यादा गर्म रहा। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 4-5 दिन मौसम साफ रहने और तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढोतरी होने की संभावना जताई है।

    सीजन का सबसे गर्म दिन
    पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में बांसवाड़ा के बाद बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर ऐसे शहर रहे जहां दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। ये सीजन का इन सभी शहरों में सबसे गर्म दिन रहा है। सामान्यत: राजस्थान पश्चिमी जिलों अप्रैल की शुरूआत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आ जाता है, लेकिन मार्च के पहले सप्ताह के बाद से लगातार बैक टू बैक आए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण हुई बारिश-ओलावृष्टि से इस बार तापमान कंट्रोल रहा और 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।