बाड़मेर में अज्ञात बीमारी से लोगों में दहशत! गांव में 60 फीसदी लोग बीमार, घरों में लगे ताले

    0
    152

    बाड़मेर। प्रदेश के बाड़मेर जिले के तीरसिगड़ी गांव में अचानक फैली एक अज्ञात बीमारी से हड़कंप मचा हुआ है। डेंगू और बुखार के लक्षणों वाली इस अज्ञात बीमारी से एक ही गांव के करीब 100 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें से करीब 40 पीड़ितों को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 10 से 12 पीड़ित जोधपुर रेफर किए गए हैं। अब अन्य गावों से भी ग्रामीणों के बीमार पड़ने की शिकायत आने लग गई है।

    पेट दर्द और बुखार की शिकायत
    जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों से तिरसिंगड़ी गांव में अचानक यह बीमारी फैली है। मरीज गफूर खान का कहना है कि पेट दर्द, बुखार आने से बीते 5 दिनों से भर्ती हूं। पूरे गांव के लोग बीमार है। वहीं, अलीम का कहना है कि मेरे परिवार के 10-12 लोग बीमार है इसमें कुछ हॉस्पिटल में भर्ती है। गांव में 250 घरों की आबादी है इसमें करीब 60 फीसदी से ज्यादा लोग बीमार है। इसमें कुछ जोधपुर में भर्ती है 23 से ज्यादा बाड़मेर में भर्ती है।

    टीमें पहुंची गांव
    स्वास्थ्य विभाग की टीम व सैंपल टीम को तिरसिगड़ी पहुंच गई है कोविड, डेगू और अन्य बीमारी के सैंपल ले रहे है। यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि कौनसी बीमारी है और कैसे फैला है। इसे रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। तिरसिगड़ी गांव के साथ अभी बोला व देताणी गांव के दो-दो मरीज आए है। बीमारी को फैलने से पहले हम प्रयास करेंगे कि कैसे इसको रोक सके। टीमें टेस्ट लेकर पता लगाएगी कि क्या बीमारी है।