5वीं बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 13 अप्रैल होंगी से कक्षा 5, 9 और 11वीं की परीक्षाएं

    0
    166

    जयपुर। राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं होने के बाद प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों में 5वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है। 5वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। तीनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ 13 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। जिसमें 5वीं कक्षा की 21 अप्रैल, 9वीं कक्षा की 26 अप्रैल और 11वीं कक्षा की परीक्षा 28 अप्रैल तक चलेगी।

    दो शिफ्ट में होंगे पेपर
    इसमें 5वीं कक्षा का समय सुबह का होगा। वहीं 9वीं और 11वीं के पेपर दो शिफ्ट, सुबह और दोपहर को होंगे। 5वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय सुबह 8 बजे से 11:45 बजे तक होगा। परीक्षा में छात्रों को रिवीजन करने के लिए छुट्टियां भी दी गई है।

    परीक्षार्थी इन बातों का रखे विशेष ध्यान
    राजस्थान बोर्ड ने 5वीं बोर्ड एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। स्कूल आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in के जरिए अपने लाॅगिन का प्रयोग कर छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र पुस्तिका पर निर्धारित स्थान पर रोल नंबर लिखना अनिवार्य है। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। वहींं बिना प्रवेश पत्र के भी किसी भी छात्र को केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी।