राजस्थान की 14वीं विधानसभा का आखिरी सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू

0
615
assembly

राज्य की 14वीं विधानसभा का आखिरी और 11वां सत्र 5 सितंबर, 2018 से शुरू होगा। हालांकि, इससे पहले जब फरवरी में विधानसभा का 10वां सत्र चल रहा तब माना जा रहा था कि यह 14वीं विधानसभा का आखिरी विधानसभा सत्र होगा। लेकिन अब 11वां सत्र भी पांच सितंबर से शुरू होने जा रहा है। 10वें सत्र के अंत में वित्त वर्ष बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के हित में बड़ी घोषणाएं की थी। जिसमें करीब 30 लाख किसानों के लिए फ़सली ऋण माफी योजना भी शामिल थी। इस ऐतिहासिक योजना में प्रदेश के बड़ी संख्या में किसानों का कर्ज माफ किया गया है। assembly

राजस्थान विधानसभा के 11वें सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास होने की संभावना है। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में दिसंबर से पहले विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे लेकिन अब तक चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर कोई घोषणा नहीं ​की है जिसको देखकर यह माना जा रहा है कि राजस्थान समेत कुछ अन्य राज्यों में जनवरी, 2019 या इसके बाद विधानसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं। assembly

Read More: जब वाजपेयी ने भी वसुंधरा राजे की नेतृत्व क्षमता का माना था लोहा

तीन से चार दिन तक का होगा 14वीं विधानसभा का आखिरी सत्र

राजस्थान की 14वीं विधानसभा के इस आखिरी सत्र के हंगामेदार होने की भी पूरी संभावना है। विधानसभा का यह आखिरी सत्र तीन से चार दिन तक का हो सकता है। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान राज्य सरकार अध्यादेशों के रिप्लेसिंग बिल लाकर सदन से पास करवाएगी। आखिरी सत्र होने के कारण विपक्ष पूरी तरह से सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

विपक्ष इनमें मॉब लिचिंग और किसानों की आत्महत्या से जुड़े मामलों समेत कानून व्यवस्था के मुद्दों को सदन में उठा सकता है। लेकिन इन सब मुद्दों का जवाब वर्तमान राजे सरकार के पास है। सत्र के पहले दिन शोकाभिव्यकित के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सदन में होने वाले कामकाज तय होंगे। assembly

बीजेपी विधायक दल की 21 अगस्त को होगी बैठक

14वीं विधानसभा का आखिरी सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की 21 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास 8 सिविल लाइन्स पर 12.15 बजे बैठक होगी। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में होने वाली बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति तय की जाएगी। यह राजस्थान विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। इसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here