अब सड़क हादसों में घायलों का 48 घंटे तक मुफ्त इलाज, एंजियोग्राफी हुई निशुल्क: राजे का स्वस्थ राजस्थान

0
5568
vasundhara raje

सुराज के 4 साल पूरे के उपलक्ष में माननीय मुख्यमंत्री vasundhara raje ने झुंझनूं में नई घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए एक खास घोषणा भी की। स्वस्थ राजस्थान के तहत जारी इस घोषणा के अंतर्गत अब सड़क हादसों में घायलों का 48 घंटे तक मुफ्त इलाज किया जाएगा। यह इलाज निजी और सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में मुफ्त होगा। इस दौरान घायलों की एंजियोग्राफी भी निशुल्क होगी। इस घोषणा का लक्ष्य केवल स्वस्थ राजस्थान है। इससे पहले तक यह घोषणा किसी सरकार में नहीं की गई है। अनजाने में सड़क हादसों का शिकार होने वालों के लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि इसके बाद इलाज के अभाव में किसी भी घायल को जान से हाथ नहीं धोना पड़ेगा।

Suraaj Ke 4 Saal

इसके साथ ही वसुन्धरा सरकार ने किसान दुर्घटना बीमा को मार्च, 2018 तक 6 लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख किए जाने का एलान भी किया है। आपको बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय किसान दुघर्टना बीमा केवल 50 हजार रूपए था।

राजस्थान में vasundhara raje के सुराज के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष में झुझनूं जिले में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का यहां आगमन हुआ है। राजस्थान में सुराज के 4 साल पूर्ण होने का जश्न मुख्यमंत्री ने झुंझनूं में वीरांग्नाओं के बीच मनाया। यहां उन्होंने 457 वीरांग्नाओं और उनके परिजनों का सम्मान भी किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री vasundhara raje ने कहा कि ‘आपकी बहु और बेटी होने के नाते मुझे जिले और प्रदेश के विकास के लिए आपका साथ चाहिए। आपका परिवार हमारा परिवार है। आप खुश तो परिवार खुश और परिवार खुश तो जिला खुशहाल। उन्होंने कहा कि राजस्थान को मजबूत करने का काम एक अकेले से नहीं होगा, सभी साथ दें, तभी यह सिद्ध हो सकेगा।‘ वीरांग्नों को मेरा प्यार और जय जय राजस्थान के उद्घोष के साथ उन्होंने अपने संबोधन को विराम दिया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here