जयपुर। छह साल लंबे अफेयर के बाद लव मैरिज की, लेकिन बीवी ने तीसरे दिन घर छोड़ दिया। इस बात से तनाव में आकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। प्रदेश के बाड़मेर जिले में एक 24 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक महेश अग्रवाल समदड़ी कस्बे के रहने वाला था।
रेप में फंसाने की धमकी
समदड़ी निवासी महेश कुमार ने 2 फरवरी को ही लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों के परिवार राजी हो गए थे। 5 फरवरी को पत्नी ने साथ रहने से इनकार कर दिया और पीहर चली गई। इसके बाद उसकी साली और साढ़ू ने रेप के केस में फंसाने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर रात युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
शादी के तीन दिन बाद छोड़ गई प्रेमिका
पुलिस ने बताया कि महेश और राधा बालोतरा में एक साथ पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। करीब 6 साल लंबे लव अफेयर के बाद महेश और राधा ने शादी करना तय किया। बीते 2 फरवरी को दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज में शादी कर ली। 4 फरवरी को दोनों के परिवार वालों को इसकी जानकारी हो गई। हालांकि दोनों परिवारों ने शादी पर सहमति जता दी। लेकिन इसके अगले ही दिन 5 फरवरी को राधा ने महेश के साथ रहने से इनकार कर दिया और वापिस अपने पिता के घर चली गयी।