राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी में शाह का जयपुर दौरा, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का ‘अमित मंत्र’

0
804
Amit Shah visit Jaipur

प्रदेश में इसी वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। राजस्थान समेत 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव देश की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माने जा रहे हैं। राजस्थान में वर्तमान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी सरकार सत्ता में है, और प्रदेश की राजनीति का लंबे समय से यह इतिहास रहा है कि यहां हर पांच साल बाद सरकार बदल जाती है। Amit Shah visit Jaipur

ऐसे रिकॉर्ड के बीच विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और देशभर के करीब 70 प्रतिशत राज्यों में शासन करने वाली बीजेपी यहां लगातार दूसरी बार सत्ता में आकर यह सिलसिला तोड़ना चाहती है। इसलिए ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। Amit Shah visit Jaipur

जयपुर पहुंचने पर अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने से पहले भट्टारजी की नसिंया स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि देश के 70 फीसदी भूभाग पर भाजपा का शासन है। देश अब भाजपामय हो गया है। Amit Shah visit Jaipur

Read More: राजस्थान भाजपा में हुआ बड़ा फेरबदल, 38 पदाधिकारी बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

आने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनाव भी भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम चुनाव जीतते जा रहे हैं। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। पूर्वोतर में भाजपा अब सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सबसे ज्यादा सांसद और एमएलए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की ताकत बताया। शाह ने यहां कांग्रेस पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दिन पहले संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राफेल सौदे के बारे में लगाए गए आरोपों पर कहा कि राहुल झूठ बोल रहे हैं। Amit Shah visit Jaipur

3 राज्यों का चुनाव जीते तो, 2019 में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अमित शाह ने राजमंदिर में पार्टी की सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स मीट को भी संबोधित किया। उन्होंने यहां कहा कि आगामी चुनाव में सोशल ​मीडिया का अहम रोल रहेगा। सोशल मीडिया के वॉरियर्स की मेहनत का परिणाम तीन माह दिखाई देगा। Amit Shah visit Jaipur 

कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा, पार्टी कार्यकर्ता आगामी चुनावों के लिए 18 घंटे काम करे। शाह ने कहा कि पार्टी की नीति रीति को किसी पर थोपे नहीं, बल्कि विश्वास में लेकर उन्हें पार्टी से जोड़े। उन्होंने कहा कि 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीतती है तो, 2019 के आम चुनाव में बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता है। Amit Shah visit Jaipur 

राजे ने नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, वसुंधरा होगी मुख्यमंत्री

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को फ्री हैंड दे दिया है। उन्होंने एक बार फिर से यह बात दोहराई कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान चुनाव लड़ा जाएगा और सीएम राजे ही बनेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह अपने पिछले दौरे पर भी यह बात कह चुके हैं कि राजे के नेतृत्व में ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी और मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी वसुंधरा ही होगी। इससे उन सभी अफवाहों पर भी ब्रेक लग गया है कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद किसी और को मुख्यमंत्री बना सकती है। Amit Shah visit Jaipur 

शाह ने राजे की तारीफ करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में राजस्थान ने पिछले साढ़े चार साल में अभूतपूर्व ​काम हुए हैं। शाह ने राजे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने भामाशाह योजना को लोक कल्याणकारी बताते हुए कहा ​कि राजस्थान का संगठन बेहतरीन काम कर रहा है। लाभार्थियों के माध्यम से हम मतदाताओं तक पहुंचेंगे। बूथ का कार्यकर्ता 5 परिवारों से संपर्क करेगा। शाह ने कहा कि हम विजय का रिकॉर्ड बनाकर ही दम लेंगे।

समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का ‘अमित मंत्र’

प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में तोतूका भवन में कार्यकर्ताओं को जीत का ‘अमित मंत्र’ देते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा को ही देश के नेतृत्व का हक है। आज पूरा देश भाजपामय हो गया। हमारे सबसे ज्यादा सांसद, विधायक जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य हैं। सबसे ज्यादा कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान है। उनकी ताकत दम पर हम फिर भारी बहुमत से जीतेंगे। जोशीले कार्यकर्ता ही चुनावी युद्ध जीत सकते हैं। कार्यकर्ता असमंजस के दौर से बाहर निकलें और चुनाव की बारीकी से योजना बनाए।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here