राजस्थान भाजपा में हुआ बड़ा फेरबदल, 38 पदाधिकारी बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
8772
Rajasthan BJP
Rajasthan BJP

राजस्थान भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और मजबूत करने और लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पद संभालने के बाद संगठन में फेरबदल के संकेत दिए थे। इसके कुछ दिन बाद ही अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने संगठन में पहला बड़ा फेरबदल ​कर दिया है। नए अध्यक्ष ने पहला बदलाव संगठन प्रभारियों के रूप में किया है। Rajasthan BJP

उन्होंने राज्य के 38 संगठन प्रभारियों को बदल दिया है। इसके लिए पार्टी की तरफ से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है। गौर करने वाली बात यह है कि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जयुपर आ रहे हैं। शाह की राजस्थान यात्रा से पहले प्रदेश भाजपा ने सभी जिलों के संगठन प्रभारियों का बदलाव किया है। Rajasthan BJP

अमित शाह के दौरे से पहले प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने किया संगठन में बदलाव Rajasthan BJP

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 21 जुलाई को जयपुर दौरे से महज कुछ दिन पहले यह बड़ा फेरबदल किया है। राजस्थान भाजपा की तरफ से किए गए इस बदलाव में एक पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्यों के साथ ही पूर्व अध्यक्षों को भी इसमें जगह दी गई है। Rajasthan BJP

Read More: आज जयपुर आएंगे शाह, चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा कार्यसमिति की बैठक

पार्टी की ओर से नियुक्त किए प्रभारियों में जयपुर शहर से महेश शर्मा, जयपुर देहात से संजय शर्मा, सीकर से काशीराम गोदारा, हनुमानगढ़ से जालम सिंह भाटी, गंगानगर से विजय आचार्य, बीकानेर से महेंद्र सोढी, बीकानेर देहात से रामेश्वर भाटी, चुरू से रामगोपाल सुथार शामिल हैं।

21 जुलाई को एक दिवसीय जयपुर दौरे पर रहेंगे शाह

संगठन अध्यक्ष अमित शाह 21 जुलाई को राजधानी जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। शाह पूरे एक साल बाद जयपुर दौरे पर आने रहे हैं। उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। अमित शाह के इस दौरे को लेकर प्रदेश संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शाह का 21 जुलाई को सांगानेर एयरपोर्ट उतरने पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद तोतुका भवन पहुंचने तक उनका बीच में 7 जगह स्वागत किया जाएगा। अपने इस एक दिवसीय जयपुर दौरे पर अमिह शाह संगठन अधिकारियों और मंत्रियों के साथ कई बैठक करेंगे। साथ ही आगामी चुनावों के लिए संगठन कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देंगे।

यहां देखें बीजेपी के जिला प्रभारियों के बदलाव की पूरी लिस्ट

  • जयपर शहर- महेश शर्मा
  • जयपुर देहात- संजय शर्मा
  • हनुमानगढ़- जालम सिंह भाटी
  • गंगानगर- विजय आचार्य
  • बीकानेर- महेंद्र सोढी
  • बीकानेर देहात- रामेश्वर भाटी
  • चुरू- रामगोपाल सुथार
  • सीकर- काशीराम गोदारा
  • झुंझुनूं- पंकज गुप्ता
  • अलवर- शेलेन्द्र भार्गव
  • दौसा- प्रेम प्रकाश
  • भरतपुर- बृजेश शर्मा
  • करौली- सत्येन्द्र गोयल
  • धौलपुर- भैरोंसिंह जादौन
  • सवाईमाधोपुर- मनीष पारीक
  • अजमेर शहर- तुलसी राम शर्मा
  • अजमेर देहात- प्रसन्न मेहता
  • भीलवाड़ा- पुखराज पहाड़िया
  • टोंक- अखिल शुक्ला
  • नागौर शहर- नन्दकिशोर सोलंकी
  • नागौर देहात- सुरेश टांक
  • कोटा शहर- श्याम शर्मा
  • कोटा देहात- रमेश जिन्दल
  • बूंदी- शंकर लाल
  • बारां- दिनेश जैन
  • उदयपुर शहर- लक्ष्मी नारायण डाड
  • उदयपुर देहात- हीरेन्द्र शर्मा
  • बांसवाड़ा- आईएम सेठीया
  • प्रताप गढ- ओमजी पालीवाल
  • चित्तौड़गढ़- ताराचंद जैन
  • राजसमंद- हरीश पाटीदार
  • सिरोही- नरेन्द्र कच्छावा
  • पाली- देवीशंकर भूतडा
  • जालोर- जगतनारायण जोशी
  • जोधपुर शहर- महेंद्र बोहरा
  • जोधपुर देहात- दिलीप पालीवाल
  • फलोदी- गोविंद मेघवाल
  • जैसलमेर- घनश्याम डागा

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here