दुनियाभर के पर्यटकों की भारत में दूसरी पसंदीदा जगह राजस्थान का आमेर महल

    0
    1090

    अपनी विरासतों और संस्कृति के लिए दुनियाभर में एक अलग पहचान रखने वाले राजस्थान का नाम फिर एक बार विश्वभर में गूंजा। अमेरिकी ट्रैवल वेबसाइट कंपनी ट्रिप एडवाईज़र ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित आमेर महल को भारत की दूसरी सबसे पसंदीदा जगह बताई। दुनिया के पर्यटकों की पसंद के आधार पर 2017 में विश्व के सभी पर्यटन स्थलों की यह सूची जारी की गई है। राजस्थान के आमेर का इस सूची में दूसरा स्थान आने से राजस्थान की ‘पधारों म्हारे देश’ वाली छवि दुनियाभर में साकार होती है।

    सालभर के दौरान पर्यटकों की पसंद के मापदंडों पर तैयार हुई रेटिंग

    अमेरिका की ट्रैवल वेबसाइट एजेंसी ने दुनिया के सभी टूरिस्ट साइट पर विश्वस्तरीय सर्वे कर यह रेटिंग तैयार की है। एजेंसी ने 12 महीनों के पीरियड पर रिव्यू कर इन स्थानों का चुनाव किया है। इस एजेंसी ने भारत के टॉप-10 लैंडमार्क्स में आगरा के ताजमहल को पहला व आमेर महल को दूसरा स्थान दिया। वहीँ एशिया के टॉप-25 लैंडमार्क्स में भी आमेर महल ने अपनी जगह बनाई है। इस रेटिंग से अपने स्थानीय धरोहरों के संरक्षण में राजस्थान सरकार के प्रयासों की सार्वभौमिकता प्रदर्शित होती है।

    झलका राजस्थान का धरोहर प्रेम

    अमेरिकन ट्रैवल एजेंसी के सर्वे के इन परिणामों से राजस्थानियों का अपनी संस्कृति, पहचान, स्मारकों, और विरासतों के प्रति लगाव झलका है। राजस्थान सरकार की अपनी विरासतों के देखभाल के लिए बनाई गई कार्ययोजनाओं की सकारात्मक समीक्षा यहाँ नज़र आती है। सरकार की ओर से पिछले कई सालों से किये जा रहे रखरखाव के प्रयासों ने यहाँ मुखर होकर अपनी अभिव्यक्ति दी है। इसी तरह के प्रयासों के रंग लाने से सरकार के साथ राजस्थानियों की पगड़ी का सम्बन्ध मजबूत हुआ है। सुराज और सुशासन से जनता के दिलों पर राज करने वाली सरकार अपनी निशानियों के आदर-सत्कार से उनके दिमाग में बस गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here