गर्मी छुट्टियां खत्म, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, चेक करें शेड्यूल

    0
    164

    जयपुर। राजस्थान में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो रहे हैं। बच्चे स्कूल जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच बच्चों के स्कूल खुलने से पहले बच्चों व टीचर के स्कूल से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई हैं। अब बच्चों की गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक रहेंगी। ऐसे में अब स्कूल 26 जून से खुलेंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम ने आदेश जारी किया है।

    25 जून तक था ग्रीष्मावकाश
    आपको बता दें कि पहले शिविरा पंचांग में 23 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए थे। फिर गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया था। ऐसे में अब प्रदेशभर के स्कूल 24 जून के बजाय 26 जून से रिओपन होंगे। इसी दिन से स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट को आना होगा। तो वहीं कई प्राइवेट स्कूल जुलाई के पहले हफ्ते से क्लासेस चालू करेंगे।