जुलाई में जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के दौड़ाने की तैयारी, जानिए क्या होगा रूट

    0
    145

    जयपुर। राजस्थान में जल्द ही चार और वंदे भारत ट्रेनें दौड़ने वाली है। रेलवे इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। बोर्ड की ओर से हरी झंडी मिलते ही इनका संचालन शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि जोधपुर से अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। रेलवे सूत्रों की माने तो यह जुलाई के मध्य में चलाई जा सकती है। बस पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से समय मिलने का इंतजार है। उसके बाद इसका पूरा टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

    एक घंटे का बचेगा समय
    इस वंदे भारत के चलने से अहमदाबाद जाने वालों और अहमदाबाद से जोधपुर आने वालों का कुल एक घंटे का समय बचेगा। कुल पांच घंटे में यह सफर जय हो जाएगा। इसके लिए रूट की पूरी तैयारी भी हो चुकी है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। अभी अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है।

    जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत का रूट क्या होगा
    जोधपुर जंक्शन से चलकर अहमदाबाद को जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस कुछ इस तरह के रूट से गुजरेगी। जोधपुर जंक्शन, लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़, रानी, फलना, पिण्डवारा, अबू रोड, मेहसाना और फिर अहमदाबाद पहुंच जाएगी। इसका किराया और मेनू सबकुछ अभी तय नहीं हुआ है। मगर अजमेर और दिल्ली के बीच चलने वाली वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही हो सकता है।