दुष्कर्म आरोपी आईएएस अफसर मोहंती ने किया सरेंडर

    0
    942
    दुष्कर्म आरोपी आईएएस अफसर मोहंती
    दुष्कर्म आरोपी आईएएस अफसर मोहंती

    एक एमबीए छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी और भगोड़े आईएएस बी.बी. मोहंती ने सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे सोडाला एसीपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया। बाद में महेश नगर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

    दुष्कर्म मामले में मोहंती 4 साल से फरार थे और उनपर 5 हजार रूपए का इनाम भी रखा गया था। इतने लंबे समय तक पुलिस से छुपे रहने के बाद मोहंती का इस तरह से पुलिस को खुद सरेंडर करना एक बड़ा सवाल उठा रहा है।

    Retired IAS officer accused of rapingइससे पहले महेश नगर थाना पुलिस और कई अधिकारियों ने मोहंती के परिजनों पर उनके सरेंडर करने और मोहंती के ठिकानों का पता लगाने का दबाव भी बनाया था। मोहंती की गिरफतारी न होने पर कोर्ट ने उनकी संपतियों को कुर्क करने के लिए सूची भी मांगी थी।

    Read More: 22 Advanced ambulances flagged off for safe transportation of critical patients

    पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मोहंती ने दुष्कर्म की बात से इंकार किया है। साथ ही जयपुर व दिल्ली में फरारी काटने की बात भी कबूली है। जनवरी, 2014 में एक एमबीए छात्रा ने मोहंती पर दुष्कर्म का अरोप लगा हमेश नगर थाने में इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद से ही मोहंती फरार था।

    जुलाई, 2014 में पुलिस ने उनपर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित कर दिया और बाद में कोर्ट ने भी मोहंती को भगोड़ा घोषित कर स्थाई वारंट जारी कर दिया था। मोहंती पर पढ़ाई कराने व शादी का सांझा देकर एक साल तक देहशोषण करने का आरोप लगा हुआ है। मोहंती फरारी के दौरान ही रिटायर हो गए थे।

    कौन है बी.बी. मोहंती, क्या है मामला

    मोहंती 1977 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं। वह राजस्थान सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। एक एमबीए छात्रा ने कोर्ट में दिए बयान में कहा था ​कि वह 17 फरवरी, 2013 को मोहंती के घर नोट्स लेने गई थी। इस दौरान मोहंती ने युवती से कहा कि वह जल्द ही राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी बनने वाले हैं और उसे अच्छी सरकारी नौकरी दिलाने के साथ युवती को आरएएस बनाने और शादी का झांसा देकर 11 माह तक उसका देहशोषण किया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here