राजस्थान के स्कूलों में होंगे धार्मिक प्रवचन

    0
    1299

    सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का ध्यान गलत दिशा में न भटके। इसका बीड़ा भी प्रदेश सरकार ने अपने कंधों पर उठाया है। अब राजस्थान सरकार बच्चों को संस्कारी व धर्मकांडी बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अपने वार्षिक कैलेंडर (शिविरा पंचांग) में धार्मिक प्रवचनों को भी शामिल किया है। Rajasthan Government School

    इसके अलावा, अन्य गतिविधियों को भी जगह दी गई है जो प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालयों में अनिवार्य तौर पर आयोजित होंगी। इसे एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में शामिल किया है। Rajasthan Government School

    धार्मिक उपदेशों के अलावा दादी-नानी की प्रेरणादायी कहानियां भी बच्चों को सुनाई जाएंगी ताकि बच्चों में शिक्षाप्रद जानकारी का पौध रोपा जा सके। महापुरूषों के जीवन पर आधारित कहानियां और प्रश्नोतरी कार्यक्रम भी अन्य शनिवार को आयोजित कराए जाएंगे। Rajasthan Government School

    Read More: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कुशलक्षेम जानी


    स्कूलों में आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम

    • पहला शनिवार-किसी एक महापुरुष के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक कहानी छात्रों को सुनाई जाएगी।
    • दूसरा शनिवार- शिक्षा से जुड़ी प्रेरणादायक कहानी सुनाई जाएंगी। इसके अलावा संस्कार सभा के तहत दादी-नानी कहानियां सुनाई जाएंगी।
    • तीसरा शनिवार- देश की समसामयिक घटनाओं की समीक्षा और किसी संत-महात्मा का उपदेश कार्यक्रम।
    • चौथा शनिवार-साहित्य, महाकाव्यों पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कराया जाएगा।
    • पांचवां शनिवार-प्रेरक नाट्य का मंचन और छात्रों द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन।

    शिक्षा विभाग ने जारी किया छुट्टियों का कार्यक्रम Rajasthan Government School

    इनके साथ ही शिक्षा विभाग ने सत्र 2018—19 की छुट्टियों का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। यह इस प्रकार से होगा…

    • मौजूदा सत्र में 1 जुलाई, 2018 से 30 जून, 2019 तक 241 दिन स्कूल खुलेंगे।
    • पूरे सत्र में 53 रविवार और 71 अवकाश रहेंगे।
    • स्कूलों में 29 अक्टूबर से 9 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश और 25 दिसंबर से 7 जनवरी, 2019 तक शीतकालीन अवकाश रहेंगे। ग्रीष्मावकाश 10 मई से 18 जून, 2019 तक होंगे।
    • जिला स्तरीय पर प्राथमिक स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता 25 से 27 सितंबर के बीच होगी। एक मई से 2019-20 का नया सत्र शुरू होगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here