रीट परीक्षा की आंसर-की जारी: यहां से करें डाउनलोड, जानिए कब आएगा रिजल्ट

    0
    1187

    जयपुर। राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल में टीचर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। राजस्थान रीट परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 48000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

    ऐसे चेक करें आंसर-की
    — सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    — होम पेज पर News & Notifications के लिंक पर क्लिक करें।
    — इसके बाद Primary & Upper Primary School Teacher 2022 : Press Note Regarding Question Objection के लिंक पर जाएं।
    — अगले पेज पर Check answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
    — आंसर-की चेक करने के बाद ऑब्जेक्शन का ऑप्शन देख सकते हैं।

    अप्रैल में आएगा फाइनल रिजल्ट
    यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा में आए किसी सवाल या फिर जवाब पर आपत्ति है तो वह 20 से 22 मार्च तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। हालांकि इस दौरान प्रत्येक आपत्ति पर उम्मीदवार को 100 रुपए का शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों की आपत्ति के समाधान के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसके बाद अप्रैल के आखिरी या फिर मई के पहले सप्ताह में शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।