राजस्थान में नेत्र सहायक के सैकड़ों पदों पर हो रही भर्ती, आठ फरवरी तक ऐसे करें आवेदन

0
983
Government Jobs

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर ली है। आने वाले कुछ ही महीनों में राज्य सरकार के करीब 41 विभागों में भर्ती की जानी है। यह भर्ती राज्य सेवा के विभिन्न विभागों में रिक्त चल रहे करीब एक लाख से ज्यादा पदों पर की जानी है। जिससे प्रदेश में निजी क्षेत्र के अलावा सरकारी विभागों में भी प्रदेश के युवाओं को बड़ी संख्या में स्थाई रोजगार मिल पाएगा। इसी बीच राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, ने चिकित्सा वि​भाग में जल्द ही भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आइये जानते हैं नेत्र सहायक के पदों पर होने वाली भर्ती के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं..

नेत्र सहायक के इतने पदों पर होने जा रही है भर्ती:

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने नेत्र सहायक के रिक्त पदों के लिए एक अधिसूचना जारी कर आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ​भर्ती अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में नेत्र सहायक के रिक्त कुल 178 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र 164 और अनुसूचित क्षेत्र 14 पद शामिल हैं। भर्ती के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता रखने वाले पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक 08 फरवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नेत्र सहायक पद के लिए शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा और वेतनमान:

नेत्र सहायक के पदों के लिए आवेदन करने इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री, एवं बायोलॉजी या मैथ्स के साथ 12वीं क्लास उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ओफ्थलमिक टेक्नोलॉजी में 2 वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा राजस्थान पैरा—मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए और देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने के कार्य का ज्ञान एवं राजस्थानी कल्चर का नॉलेज होना चाहिए।

आयु सीमा: आवेदकों की आयु 18 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए। सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य में लागू आरक्षण के आधार पर ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान: नेत्र सहायक के 178 पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे—मेट्रिक्स लेवल—5 न्यूनतम वेतन 20,800 रूपए प्रति माह प्राप्त होगा।

पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन:

नेत्र सहायक के राज्य में रिक्त पदों के लिए योग्य एवं पात्र आवेदक संबंधित वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नेत्र सहायक भर्ती के लिए डायरेक्ट आवेदन करना चाहतें हैं तो यहां क्लिक करें

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here