REET 2022 Registration: इस दिन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

    0
    393

    जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की तरफ से शिक्षकों के कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आरबीएसई का ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आवेदन करने की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू की जाएगी। इस बार के लेवल-2 की परीक्षा के लिए 2021 के लेवल-2 के पेपर के आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। यह छूट इसलिए दी जा रही है क्योंकि पिछले साल रीट 2021 की लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

    महत्वपूर्ण तारीख
    — आवेदन शुरू होने की तारीख : 18 अप्रैल 2022
    — आवेदन करने की आखिरी तारीख : 18 मई 2022
    — परीक्षा की प्रस्तावित तारीख : 23 और 24 जुलाई

    आवेदन प्रक्रिया
    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई अधिकतम समय सीमा नहीं तय की गई है। हालांकि, अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक रीट एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं। वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं।

    लेवल-1 और 2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी
    23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी साल सितंबर तक जारी किया जाएगा। अक्टूबर में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी। इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे 30 मिनट का वक्त दिया जाएगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here