देवा गुर्जर हत्याकांड: क्यों हुई रील लाइफ हीरो की हत्या, मोबाइल उगलेगा हत्या का राज

    0
    262

    जयपुर। देवा गुर्जर हत्याकांड पर बड़ा खुलासा करते हुए कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि देवा आरपीपी में ठेकेदारों और सप्लायरों से वसूली करता था। इसी वसूली के चलते उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी। वहीं, देवा का जमीन का भी विवाद चल रहा था, इसी विवाद के चलते बदमाशों ने देवा गुर्जर की हत्या की थी। एसपी शेखावत ने बताया कि देवा गुर्जर रावतभाटा थाने का हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर कई सारे मुकदमे दर्ज थे।

    अब मोबाइल उगलेगा राज
    देवा गुर्जर हत्याकांड का राज अब उसका मोबाइल उगलेगा। पुलिस अब देवा गुर्जर के मोबाइल को एक्टिवेट कर उसे खंगालेगी। वहीं आरोपियों के जब्त किये गये मोबाइल्स की भी पुलिस जांच करेगी। उसके बाद देवा गुर्जर की हत्या और उसकी साजिश की परतें खुलेंगी। इसके साथ ही पुलिस ने देवा गुर्जर की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिये मुकुंदरा हिल्स के साथ कोटा से सटे मध्य प्रदेश के जंगलों में भी उनकी तलाशी का सर्च ऑपरेशन चलाया है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी राज्य की सीमा पार करके मध्य प्रदेश जा सकते है। पकड़े गये 9 आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं।

    अब तक 9 आरोपी गिरफ्तर
    बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या में शामिल आरोपियों में से पुलिस ने अब तक 9 को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने 13 अप्रेल तक रिमांड पर ले रखा है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसके लिये कोटा के मुकुंदरा हिल्स के जंगलों में भी ड्रोन से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर को मुकुंदरा के जंगलों से ही भागते हुये गिरफ्तार किया था। उसके अलावा आठ अन्य आरोपियों को अलग-अलग जगहों से दबोचा गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here