डॉ. किरोड़ी, भूपेन्द्र यादव और सैनी ने भरे नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

    0
    2303
    Rajya Sabha Polls

    राजस्थान की तीन सीटों सहित 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों पर 23 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होने जा रहे हैं। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 13 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भूपेन्द्र यादव, मदन लाल सैनी एवं डॉ. किरोडीलाल मीणा ने रिटर्निंग आफिसर अखिल अरोड़ा को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। Rajya Sabha Polls

    नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड, गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया, सहित विधायकगण उपस्थित थे। अन्य किसी पार्टी या उम्मीदवार के मैदान में नहीं उतरने से इसके साथ ही इनका राज्यसभा में जाना तय है। इसके साथ ही राज्यसभा में राजस्थान से सभी 10 सदस्य भाजपा के हो जाएंगे। देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का एक भी सदस्य राजस्थान से राज्यसभा में नहीं होगा। Rajya Sabha Polls

    नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही इनका निर्विरोध चुना जाना तय

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव, हाल ही में राजपा का भाजपा में विलय करने वाले और लालसोट से विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और पूर्व विधायक एवं संघ पृष्ठभूमि से जुड़े मदनलाल सैनी ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के साथ इनका निर्विरोध चुना जाना तय है। Rajya Sabha Polls

    बता दें, मंगलवार यानि 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की होगी। नामांकन सही पाए जाने पर इन सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में तीनों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन निर्वाचन अधिकारी अखिल अरोड़ा को अपने नामांकन सौंपे। सबसे पहले भूपेन्द्र यादव ने अपना नामांकन सौंपा। सभी ने तीन-तीन नामांकन दाखिल किए हैं।

    Read more: इंतजार खत्म, 9 लाख राजस्थान सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटी 

    भारतीय जनता पार्टी ने की जातीय समीकरण साधने की कोशिश

    राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामों का चयन करते समय भाजपा ने जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है। पार्टी ने इस बार तीन सीटों पर यादव, मीणा एवं माली समाज से एक-एक प्रतिनिधि को राज्यसभा भेजने का निर्णय किया है। इससे पहले राजस्थान से राज्यसभा की सात सीटों पर भाजपा के हर्षवर्धन सिंह, रामकुमार वर्मा, नारायण लाल पंचारिया, रामनारायण डूडी, के.जे अल्फोंस, विजय गोयल और ओम प्रकाश माथुर सांसद हैं। Rajya Sabha Polls

    वहीं, राजस्थान से वर्तमान में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने इस बार पश्चिम बंगाल से प्रत्याशी बनाया है। उनका अप्रैल में कार्यकाल खत्म हो रहा है। सिंघवी के अलावा राजस्थान से अन्य दो राज्यसभा सांसदों के राज्यसभा कार्यकाल खत्म होने से प्रदेश की 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं। Rajya Sabha Polls

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here