राजस्थान के मंत्री और विधायक पीएंगे आॅलिव-टी

0
1462
Raj Olive Tea

अब से राजस्थान के सभी आला मंत्री और विधायक जयपुर में तैयार आॅलिव—टी (जैतून से बनी चाय) का स्वाद लेते नजर आएंगे। Raj Olive Tea

इन सभी विधायक और मंत्रियों में भाजपा के ही नहीं बल्कि विपक्ष और अन्य निर्दलीय विधायक व मंत्रीगण भी शामिल हैं। असल में राजस्थान की आॅलिव—टी और उसके स्वाद को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने प्रदेश के सभी विधायकों एवं मंत्रियों से ऑलिव-टी पीने का आग्रह किया है। यही नहीं, सैनी ने सभी विधायकों को ऑलिव-टी के पैकेट भी भिजवाए हैं ताकि सभी इसका स्वाद चख सकें। Raj Olive Tea

Read more: इंतजार खत्म, 9 लाख राजस्थान सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटी

कृषि मंत्री ने सभी विधायकों से इस चाय का टेस्ट करने के उपरांत फीडबैक देने का भी अनुरोध किया है। इस संबंध में कृषि मंत्रालय की ओर से प्रदेश के सभी विधायकों को एक पत्र लिखा है जिसमें ऑलिव-टी के फायदे बताए गए हैं। भाजपा के साथ ही दूसरी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों को भी ऑलिव-टी पैकेट भिजवाए गए हैं और उनसे इस संबंध में पूछा गया है।

Raj Olive Tea

विधायकों को भेजे गए डीओ लेटर में बताया गया है कि राजस्थान की धरती पर पहली बार ऑलिव-टी पत्तियों की खेती की जा रही है। इस ऑलिव—टी में सामान्य ग्रीन-टी के मुकाबले चार गुना तक एंटी ऑक्सीडेंट हैं। साथ ही यह एंटी इन्फ्लेमेट्री और एंटी कैंसर भी है। Raj Olive Tea

बता दें कि हाल ही में जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर आए थे, उन्होंने यहां आॅलिव—टी की जमकर तारीफ की थी। साथ ही इजराइल के इसे बनाने की प्रक्रिया को सीखने में इच्छा भी जाहिर थी। यह तकनीक इजराइल से ही भारत में लाई गई है। राजस्थान के जयपुर शहर में ऑलिव—टी की खेती कर चाय बनाई जाती है। देश में आॅलिव—टी का यह पहला और इकलौता प्लांट है। Raj Olive Tea

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here