राजस्थान राज्यसभा सीटों पर बीजेपी का जातीय दांव

0
2970
Rajya Sabha MP Rajasthan

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव, राजपा का बीजेपी में विलय कर एक बार फिर से पार्टी में शामिल हुए लालसोट से विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और पूर्व विधायक एवं संघ पृष्ठभूमि से जुड़े मदनलाल सैनी ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिए हैं। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के साथ ही 16 राज्यों में राज्यसभा की 58 सीटों पर 23 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होने हैं। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामों का चयन करते समय भाजपा ने खासकर जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है।  Rajya Sabha MP Rajasthan

 Rajya Sabha MP Rajasthan

बीजेपी राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों पर यादव, मीणा एवं माली समाज से एक-एक प्रतिनिधि को राज्यसभा भेजने जा रही है। अब नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही इनका निर्विरोध चुना जाना तय है।  Rajya Sabha MP Rajasthan

14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की होगी। नामांकन सही पाए जाने पर इन सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। अन्य कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरने से बीजेपी के तीनों उम्मीदवारों का राजस्थान से राज्यसभा में जाना तय है। आइये जानते हैं बीजेपी का जातीय दांव..  Rajya Sabha MP Rajasthan

मीणा, यादव और सैनी समाज से एक-एक प्रतिनिधि राज्यसभा भेज रही है बीजेपी

बीजेपी राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों पर मीणा, यादव और सैनी समाज से एक-एक प्रतिनिधि राज्यसभा भेज रही है। हालांकि, हाईकमान के पसंदीदा एवं पार्टी के रणनीतिकार भूपेन्द्र यादव को टिकट जाति से ज्यादा चुनाव में उनकी रणनीतिक भूमिका एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की पसंद से मिला है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी मुख्य भूमिका रह सकती है।  Rajya Sabha MP Rajasthan

Read more: इंतजार खत्म, 9 लाख राजस्थान सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटी 

भूपेन्द्र यादव वर्ष 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के मुख्य रणनीतिकार थे। वहीं, मीणा वोटरों पर अच्छी पकड़ रखने वाले मीणा नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को एक बार फिर से पार्टी में शामिल कर राज्यसभा की सीट दी है। डॉ. किरोड़ीलाल अपने भाई जगमोहन मीणा को राज्यसभा भेजना चाहते थे। लेकिन, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किरोड़ीलाल मीणा के नाम पर अंतिम मुहर लगवाई। उन्हें अब जल्द ही केन्द्र सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है। उनके पार्टी में आने से आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा फायदा होना तय माना जा रहा है।  Rajya Sabha MP Rajasthan

 Rajya Sabha MP Rajasthan

बीजेपी ने राजस्थान से राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे मदनलाल सैनी को प्रत्याशी बनाया है। प्रदेश में सैनी (माली) समाज के वोटरों की संख्या अच्छी खासी है। ​इसे देख बीजेपी ने सैनी समाज को खुश करने की कोशिश करते हुए पूर्व विधायक मदनलाल सैनी को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। प्रदेश में सैनी समाज का भाजपा से अच्छा-खासा जुड़ाव रहा है। सैनी बीजेपी प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में राजस्थान से सभी 10 सदस्य भाजपा के हो जाएंगे। वहीं, कांग्रेस का एक भी सदस्य राजस्थान से राज्यसभा में नहीं होगा।  Rajya Sabha MP Rajasthan

ये हैं राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद

राजस्थान से राज्यसभा की सात सीटों पर बीजेपी के हर्षवर्धन सिंह, रामकुमार वर्मा, नारायण लाल पंचारिया, रामनारायण डूडी, के.जे अल्फोंस, विजय गोयल और ओम प्रकाश माथुर सांसद हैं। भूपेन्द्र यादव, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और मदनलाल सैनी के बीजेपी की ओर से राज्यसभा पहुंचते ही प्रदेश की सभी 10 सीटों पर बीजेपी के सांसद होंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है।कांग्रेस ने राजस्थान से वर्तमान में राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को इस बार पश्चिम बंगाल से प्रत्याशी बनाया है। उनका अप्रैल में कार्यकाल खत्म हो रहा है। सिंघवी के अलावा राजस्थान से अन्य दो राज्यसभा सांसदों के राज्यसभा कार्यकाल खत्म होने से प्रदेश की 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं।  Rajya Sabha MP Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here