राजेंद्र गुढ़ा ने दिखाए तेवर, बोले- अगर पायलट के खिलाफ एक्शन हुआ तो छठी का दूध याद आ जाएगा

0
168

जयपुर। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हुए नजर आ रहे है। चुनावी माहौल को देखते हुए आलाकमान भी उनकी एक्शन करने से बचते नजर आ रहे है। पायलट ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में टीबा गांव में शहीद श्योराम गुर्जर की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला मौजूद रहे। इस दौरान उनके समर्थक राजेंद्र गुढा ने सीधा आलाकमान को चुनौती दे डाली। गुढा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा यदि पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है तो छठी का दूध याद दिला देंगे।

36 कौम पायलट के साथ खड़ी है
गुढा ने मंच से सचिन पायलट को संबोधित करते हुए कहा कि आप चिंता मत करना, राजस्थान की 36 कौम और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे जी-जान देने के लिए खड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मां का दूध पीया है तो पायलट के खिलाफ कोई अनुशासन की कार्रवाई करते बताए।