जयपुर में सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल: शव लेकर धरने पर बैठा परिवार, मंत्री महेश जोशी ने दी सफाई

0
144

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में चायवाले रामप्रसाद मीणा की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ गया है। सुसाइड से पहले रामप्रसाद ने कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित 8 लोगों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया। इधर घटना के 3 दिन होने के बाद भी मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है और पीड़ित के परिजन शव के साथ धरने पर बैठे हैं। वहीं परिजनों के धरने पर सर्व समाज के लोगों की भीड़ जुट रही है। बीते मंगलवार को परिजनों से मुलाकात करने बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी पहुंचे जहां उन्होंने परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई।

मंत्री ने कहा- मैं बेकसूर
इस मामले में घिरे राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी ने सफाई दी है। जोशी का कहना कि मीणा का परिवार उनसे सिर्फ एक बार मिला था। उनको शिकायत लिखित में देने के लिए कहा था जो उन्होंने दी नहीं। जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ काम रोकने और दोनों पक्षों को सुनने के लिए कहा था। जोशी ने कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। सरकार जांच करवा ले। मैंने किसी को लात नहीं मारी और न ही दुर्व्यवहार किया।

होटल पर चला निगम का बुलडोजर
वहीं दूसरी ओर सुसाइड का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संज्ञान लेते हुए हैरिटेज निगम अधिकारियों को होटल पर एक्शन लेने के आदेश दिए जिसके बाद मृतक की जमीन के पास अवैध रूप से बन रहे होटल पर बुलडोजर एक्शन हुआ और निगम की कार्रवाई दिनभर चलती रही। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात तक निगम के लोगों ने होटल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।