राजेंद्र गुढ़ा का अशोक गहलोत पर हमला: सरकार में दुर्योधन और दुशासन बैठे हैं, मैं किसी के पैर नहीं पकड़ूंगा

    0
    150

    जयपुर। अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है। गुढा ने कहा कि इस सरकार में दुर्योधन और दुशासन बैठे हैं। गुढ़ा में जब तक जान है, वह इनसे लड़ेगा। गुढ़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) में सरकार के खिलाफ ऊंट गाड़ी यात्रा शुरू की है। यात्रा उदयपुरवाटी के झड़ाया बालाजी मंदिर से शुरू हुई। पहले दिन पचलंगी, कैरोठ, पापड़ा और बाघोली तक निकाली गई। कैरोठ में सभा में गुढ़ा ने कहा कि मैं इस सरकार में मंत्री रहा। इन लोगों के बीच रहा, मैं इनके सारे काले कारनामे जानता हूं और प्रदेश में जाकर इनका खुलासा करूंगा।

    मैं किसी के पैर नहीं पकड़ूंगा
    गुढ़ा ने कहा कि आज महिला अपराधों के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है। महिलाओं के प्रति गुंडागर्दी में आज यह प्रदेश सबसे आगे है। ये आंकड़े देखकर मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। गुढ़ा ने कहा कि मैं पांच साल से आपके विधानसभा क्षेत्र का चेहरा रहा। हमने हेल्थ, सड़कों के मामले में काम किया। किसी की मेहरबानी से विधानसभा में नहीं बैठा। मुझे आप लोगों ने भेजा। गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कहते हैं कि माफी मांगों। मैं किस बात की माफी मांगू। मेरे घर में मां-बाप हैं, उनके पैर पकडूंगा। इन लोगों से क्यों माफी मांगू‌।