अजमेर सेक्स स्कैंडल के विलेन गहलोत सरकार में, लाल डायरी में एक-एक का हिसाब : राजेन्द्र सिंह गुढ़ा

    0
    136

    जयपुर।  से मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने लाल डायरी का मुद्दा लाकर राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है। लाल डायरी पर विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भास्कर से बातचीत में कहा कि अजमेर सेक्स स्कैंडल के विलेन गहलोत सरकार में है, इनका नार्को टेस्ट करवाया जाए। सबसे बड़े दुष्कर्मी तो मंत्रिपरिषद के अंदर बैठे हैं। अजमेर वाले मामले में फिल्म बन रही है, मुख्यमंत्री जी क्यों गए थे। अजमेर के अंदर केंद्र के मंत्री रहते हुए अपने प्रोटोकॉल को तोड़कर गहलोत SP से मिलने क्यों गए थे? उस फिल्म के विलेन तो हमारे साथ बैठे हैं। सबके नाम हैं।

    मुझे अरेस्ट करके जेल भेजो
    पायलट को लेकर गुढ़ा ने कहा कि पायलट साहब पांच साल BJP से लड़ते रहे और कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस ने भी उनको विपक्ष मान लिया। अब एक आदमी की कैपेसिटी है, वह कितने साल लड़े। 10 साल से तो लड़ रहा है। मैं कभी उम्मीद भी नहीं करता कि वह मेरी मदद करेंगे या मेरे लिए बोलेंगे। गुढ़ा ने खुद पर चल रहे मुकदमे में एफआर लगाने या गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ मुकदमा लगाया था। मैं तो कहता हूं या तो उस मुकदमे में एफआर लगाओ, नहीं लगाते हो तो मुझे अरेस्ट करके जेल भेजो।

    लाल डायरी में एक-एक लेन-देन का हिसाब
    गुढ़ा ने कहा कि यह लाल डायरी उस समय लाए थे जब CM के नजदीकी धर्मेंद्र राठौड़ के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। उस दिन मुख्यमंत्री ने जो शब्द कहे थे, वह मैं कह नहीं सकता। गहलोत उस समय इतने भावुक हो गए थे, उन्होंने कहा कि कैसे भी करके वह लाल डायरी लाइए। छापे के दौरान कम से कम डेढ़ सौ CRPF के जवान थे, उस हालत में हम अपार्टमेंट से डायरी लेकर आए थे। विधानसभा में लाठीचार्ज भी हुआ, 9वीं मंजिल पर हम थे और उस डायरी को हमने निकाला। उसका कुछ हिस्सा जल गया, कुछ बच गया और कुछ विधानसभा में मंत्री-विधायकों ने छीन लिया। गुढ़ा ने कहा कि अब मैं फील्ड पर उतरकर रात-दिन मेहनत करूंगा। तभी सफलता मिलेगी। कहा कि लाल डायरी में एक-एक लेन-देन का हिसाब है।