Rajasthan Weather Update : बाड़मेर-जालौर में 3 इंच तक बरसात, 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

    0
    133

    जयपुर। राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन स्थिति ऐसे ही रहने के आसार हैं। आज भी राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिन राज्य के अधिकांश जिलाें में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है। दो जिलों में आज भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 11 अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताते हुए यहां येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में बारिश हो सकती है।

    कोटा बैराज के 3 गेट से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
    बुधवार देर शाम जालोर, बाड़मेर, बीकानेर में 3 इंच तक पानी बरसा। जैसलमेर में तेज गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से काफी राहत मिली। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कोटा संभाग में हो रही बारिश से चंबल में लगातार पानी आ रहा है, जिसके कारण कोटा बैराज के 3 गेट से 10 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया।

    इन जिलों में हो रही है झमाझम बारिश
    राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर, राजसमंद, जयपुर, अजमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात जालोर के सांचौर में 78MM (3 इंच) दर्ज हुई। जालोर के चितलवाना, सायला में भी अच्छी बारिश हुई।