राजस्थान: अब किराए पर सरकारी दुकान-मकान 99 साल की लीज पर मिलेंगे

0
2061
Rajasthan Government House Scheme

राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने प्रदेश के सरकारी किरायेदारों के लिए नियमों में बदलाव करते हुए बड़ी राहत दी है। नए नियमों के तहत राज्य के शहरी इलाकों में 100 वर्गमीटर तक आकार की सरकारी किराये की दुकानों और मकानों को अब पुराने किरायेदार 99 साल की लीज पर ले सकेंगे। इससे पहले तक इनको 30 से 40 साल की लीज और किराए पर देने का प्रावधान था। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा सरकारी किरायेदारों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। इसके बाद से ही ये नियम प्रदेशभर में सरकारी दुकानों और मकानों पर लागू हो गया है। अब जल्द ही सिनेमा हॉल-होटल आदि के लिए भी नियम बदले जाएंगे। Rajasthan Government House Scheme

पुरानी दुकान-मकानों को बार-बार किराए पर देने के बजाय सरकार ने निकाला नया फाॅर्मूला Rajasthan Government House Scheme

अधिकांश शहरों के चारदीवारी इलाकों में पुराने समय से स्थानीय निकायों द्वारा बाजारों और आवासीय इकाइयों का निर्माण कर जनता को किराए पर दे रखा है। लेकिन इनका किराया पिछले 40 से 50 सालों से एक समान ही चल रहा है। सरकार हजारों लोगों के विरोध के कारण न तो कब्जा ले पाती है और न ही किराया बढ़ा पाती है।

Read More: CM Vasundhara Raje Launches ‘Bhamashah Wallet’ App; Know the Features

ऐसे में अब सरकार ने एक नया फाॅर्मूला निकाला है कि पुराने दुकानों-मकानों को अब-बार बार किराए पर देने की बजाय 99 साल की लीज पर किराएदारों को ही दे दिया जाए। सरकार के इस निर्णय से निकायों की आय भी बढ़ेगी और दुकान और आवास किराएदारों को स्थाई मालिकाना हक मिल जाएगा। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इनका समय पर मरम्मत आदि का काम तथा बेचान की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकेगी। Rajasthan Government House Scheme

राज्य में पुराने नियमों के अनुसार अभी पुरानी दुकानों को न बेच सकते न ही उनकी अपने स्तर पर मरम्मत आदि का काम करा सकते हैं। इससे पहले तक किरायेदार केवल किरायानामा बनाने और 50 साल की दर पर किराया बैंक में जमा कराने या निकाय से रसीद कटवाने तक ही सीमित रहते थे। लेकिन अब सरकार के इस फैसले से किरायेदारों को बड़ी राहत मिली है।

जल्द ही सिनेमा हॉल-होटल आदि के लिए भी नियम बदलेंगे

सरकारी दुकान-मकानों के बाद अब जल्द ही सिनेमा हॉल-होटल आदि के लिए भी नियमों में बदलाव किए जाएंगे। सरकार ने स्थानीय निकाय क्षेत्रों में सिनेमा हॉल, होटल सहित कई इकाइयों को भी टोकन मनी पर या बहुत पुरानी दरों पर किराये पर दे रखा है। अब उनके लिए पुरानी लीज या किराया अवधि पूरी होने पर वर्तमान दरों से नीलामी प्रक्रिया अपनाने की पॉलिसी बनाई जा रही है। जिसे जल्द ही प्रदेशभर में लागू कर दी जाएगी। Rajasthan Government House Scheme

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here