राजस्थान में नदियां उफान पर: बांधों के गेट खोले, 3 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

0
283

जयपुर। राजस्थान में मानसून मेहरबान है और राज्य के कई हिस्सों में रविवार को अच्छी बारिश हुई। प्रदेश की राजधानी जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा बूंदी, धौलपुर, भीलवाड़ा, चुरू, सीकर सहित कई जिलों में बारिश हुई। जिसके कारण नदियों में पानी की आवक हुई है। कई बांधों पर चादर चली। वहीं कोटा बैराज के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। कोटा बैराज कंट्रोल रूम के अनुसार, दो गेट तीन-तीन फीट खोलकर 7400 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा बैराज का एक गेट दो फीट खोलकर पानी की निकासी की गई थी। कोटा बैराज के गेट खुलने पर जिला प्रशासन ने नयापुरा समेत अन्य निचली बस्तियों के लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है।

चंबल नदी का बढ़ा जलस्तर
धौलपुर में सर्वाधिक 112 मिमी (4.40 इंच) बारिश हुई। वहीं, सरमथुरा में 71 और बसेड़ी में 57 मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गई। धौलपुर में सुबह करीब साढ़े छह बजे से ढाई घंटे तक जोरदार बारिश हुई। सरमथुरा क्षेत्र में पार्वती की सहायक खुर्दिया और खरैर नदी में भी दो से चार फीट तक पानी आ गया। झमाझम बारिश के कारण चंबल नदी का जलस्तर बढ़ कर 121.50 मीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान से करीब नौ मीटर कम है।

चार दिनों तक अच्छी बारिश के आसार
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक उड़ीसा के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन इसी लो प्रेशर एरिया से होकर राजस्थान के बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। इस कारण राजस्थान के दक्षिण के साथ ही उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने के संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बीकानेर संभाग (चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर) और जोधपुर संभाग के (पाली, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर) के एरिया में हल्की से मध्यम बारिश व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है।