उदयपुर मर्डर केस : विवादित बयानों से डूबा अजमेर का कारोबार, जायरीन की संख्या रह गई आधी

0
211

जयपुर। प्रदेश के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल मर्डर केस के बाद अजमेर से लगातार सामने आये विवादित बयानों से अजमेर का कारोबार प्रभावित हुआ है। विवादित बयान की वजह से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने के लिए आने वाले जायरीन की आवक में बड़ा नकारात्मक असर पड़ा है। जायरीन की घटती संख्या से यहां के बाजारों में जबर्दस्त मंदी देखी जा रही है।

कारोबार में 60 फीसदी तक की गिरावट
व्यापारी बताते हैं कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड और उसके बाद आये विवादित बयानों के बाद उनके कारोबार में 60 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। खासतौर से दरगाह के इर्द गिर्द बसे दरगाह बाजार, नला बाजार और दिग्गी बाजार के व्यापारियों का हाल बहुत बुरा है। पिछले एक पखवाड़े से यहां के बाजार खरीदारों के लिए तरस रहे हैं।

अजमेर से तीन विवादित बयान आए थे सामने
आपको बता दें कि अजमेर की पहचान धार्मिक नगरी के रूप में है। यहां जगत पिता ब्रह्मा का मंदिर है तो महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह भी है। यहां का कारोबार पूरी तरह से धार्मिक पर्यटन पर निर्भर है। इन बाजारों के व्यापारी पूरी तरह से जायरीन पर निर्भर रहते हैं। उदयपुर में हुई घटना के बाद अजमेर से एक के बाद एक आए तीन विवादित बयानों ने जायरीन की आवक घटा दी है। अमूमन दरगाह बाजार में पैर रखने की जगह नहीं होती है। वहां अब खालीपन नजर आ रहा है।