राजस्थान गौरव यात्रा: अजमेर संभाग में 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगी मुख्यमंत्री राजे

    0
    661
    Rajasthan Gaurav Yatra
    Rajasthan Gaurav Yatra

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अजमेर संभाग में तीन दिवसीय राजस्थान गौरव यात्रा 27 सितम्बर से शुरु हो गई है। संभाग के दौरे का आरंभ नागौर जिले के मेड़ता सिटी स्थित मीरा बाई मंदिर दर्शन से हुआ है। इन तीन दिनों में मुख्यमंत्री राजे 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगी। इस दौरान कुल 424 किलोमीटर का सफर तय होगा।  Rajasthan Gaurav Yatra

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक संभाग में इस यात्रा को सात दिन रहना था लेकिन समय अभाव के चलते कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। गौरव यात्रा के पहले दिन 2 आम सभा के साथ दो स्वागत सभाएं होनी है। Rajasthan Gaurav Yatra

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अजमेर संभाग में विजय यात्रा पहले दिन नागौर जिले में रहेगी। यहां पहले दिन डेगाना, पुनलोता, परबतसर, मंडवाड़ा चौराया और कुचामन सिटी (नावां) विधानसभाओं को कवर किया जाएगा। 28 सितम्बर को सीएम राजे की गौरव यात्रा कुचामन से रवाना होकर टोंक जिले में प्रवेश करेगी। Rajasthan Gaurav Yatra

    इसके बाद सीएम टोडाराय सिंह, राजमहल तिराहा, गांवडी, दौलता मोड़ होते हुए देवली पहुंचेगी। 29 सितम्बर को उनका विजय रथ भीलवाड़ा जिले में प्रवेश करेगा। यहां सबसे पहले आसींद, उसके बाद करेरा, गंगापुर, कारोई, पुर और भीलवाड़ा शहर में प्रवेश करेगा। इसी के साथ उनकी राजस्थान गौरव यात्रा का समापन होगा। Rajasthan Gaurav Yatra

    Read More: बीजेपी ही जीतेगी पांचों विधानसभा, दिन में सपना देखना बंद करें राहुल बाबा: अमित शाह

    अजमेर संभाग में कुल 29 विधानसभा सीटें हैं। सबसे ज्यादा 10 सीटें नागौर जिले की हैं। इसमें से बीजेपी के पास 25 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 2 और 1 सीट निर्दलीय के रूप में हनुमान बेनीवाल के पास है। गौरव यात्रा के दौरान 29 सीटों में से 11 विधानसभा सीटों से होकर यात्रा निकाली जाएगी। Rajasthan Gaurav Yatra

    राजस्थान गौरव यात्रा अजमेर जिले में नहीं आएगी। इसकी वजह है, गौरव यात्रा का समापन अजमेर संभाग में होगा और उस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी अजमेर आएंगे। पीएम मोदी का अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी अजमेर आने का कार्यक्रम है। मोदी यहां एक बड़ी जनसभा करेंगे। लिहाजा इसकी तैयारियों को देखते हुए अजमेर जिले को इससे दूर रखा गया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here