राजस्थान चुनाव: 436 करोड़ मूल्य की नकदी, शराब व नशीले पदार्थ जब्त, 2018 की तुलना में छह गुना ज्यादा

    0
    201

    जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो गया है। तीन दिसंबर को परिणम आएगा। राजस्थान पुलिस ने राज्य में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान 436 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और नशीले पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती की है। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था। अधिकारियों ने कहा कि यह जब्ती 2018 के चुनावों की तुलना में छह गुना अधिक है जब राजस्थान पुलिस द्वारा 65 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब व नशीले पदार्थ की जब्ती की गई थी।

    कुल मिलाकर, 690 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती
    निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैनात विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल मिलाकर, 690 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई। निर्वाचन आयोग ने नौ अक्टूबर को राज्य में आचार संहिता लागू किया था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 436 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती में से 47 करोड़ रुपये नकद, 39 करोड़ रुपये की शराब और 87 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ पकड़े गए।