जोधपुर-कोटा में बारिश ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

    0
    101

    जयपुर। राजस्थान में बीते दो तीन दिनों से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश में जारी बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। बारिश के चलते प्रदेश के मौसम में ठंडक घुल गई है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलो में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। कई जगह कोहरा भी छाया नजर आया। प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। जोधपुर में पिछले 12 साल में इतनी बारिश नवंबर के महीने में नहीं हुई, जितनी बीते दो दिन में हुई है। इसी तरह कोटा में भी ये दूसरा मौका है। जब 12 साल में नवंबर की इतनी बारिश हुई हो।

    जयपुर में भी बारिश, तापमान गिरा
    दो-तीन दिन राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है। राजधानी जयपुर में भी मंगलवार सुबह से ही फुहारों और हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। इससे तापमान में गिरावट आई है। गिरते तापमान के कारण ग्रामीण इलाकों में हीटर और सिगड़ी का प्रयोग शुरू हो चुका है। वहीं, तापमान में आई गिरावट ने प्रदेश में सर्दी का दौर शुरू हो गया है।

    जोधपुर-कोटा में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
    इससे पहले बीते 24 घंटे के दौरान कोटा, बारां, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, पिलानी के अलावा करौली, टोंक, राजसमंद, धौलपुर, दौसा समेत कई जगह बारिश हुई। कोटा में 24MM बरसात हुई। कोटा में ये पिछले 12 साल में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बरसात 48MM साल 2021 में हुई थी। इसी तरह जोधपुर में रविवार सुबह 8 से सोमवार सुबह 8 बजे (24 घंटे) के बीच 14.6MM बरसात हुई, जो पिछले 12 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। जोधपुर में 1976 में 23.6MM बरसात हुई, जो अब तक नवंबर माह में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है।