सिविल लाइंस सीट पर पकड़े गए फर्जी वोटर, दूसरे की आईडी से डाले थे वोट

0
145

जयपुुर। राजस्थान में बीते शनिवार को विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण हो गया है। लेकिन प्रदेश की राजधानी जयपुर में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। श्याम नगर पुलिस ने फिलहाल दो केस दर्ज किए गए हैं और चार आरोपी इस मामले में अरेस्ट किए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है कि क्या उनके और भी साथी इस तरह से फर्जी वोट करने के लिए पहुंचे थे। तीनों कार्रवाई मतदान बूथों पर पहुंची फ्लाइंग में शामिल पुलिसकर्मियों ने की है। श्याम नगर इलाके में जहां फर्जी तरीके से मतदान की खबर आ रही है यह इलाका सिविल लाइंस इलाके में आता है। इस मामले में अब जांच की जा रही है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
दरअसल, सिविल लाइंस इलाके में मतदान बूथों पर एएसआई रफीक खान और अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मोबाइल पार्टी में लगाई गई थी। इस दौरान सीनियर सैकैंडरी स्कूल ज्ञान विहार जनपथ, निर्माण नगर में जब मोबाइल पार्टी पहुंची तो वहां पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मतदान दल के नजदीक दो युवक खड़े थे जो पुलिस को देखकर घबरा गए। एएसआई रफीक ने तुुरंत दोनो से पूछताछ शुरू कर दी। उनको साइड़ में लेकर बातचीत की तो एक ने अपना नाम सुरेश और दूसरे ने नेमाराम बताया। दोनों जयपुर में किराये से रह रहे थे। उनके पास दस्तावेज चैक किए गए तो पता चला कि एक के पास अर्पित विजय नाम के व्यक्ति की आईडी और दूसरे के पास भी दूसरे नाम से आईडी मिली। दोनो को तुरंत थाने ले जाया गया।