वसुंधरा राजे की सफलता के लिए हवन, समर्थकों ने किया अनुष्ठान

    0
    113

    जयपुर। प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियों शुरू कर दी है। समर्थक भी अपने अपने नेताओं के प्रचार प्रसार में जुट गए है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थकों ने गुरुवार शाम वसुंधरा राजे के पूर्वजों द्वारा बनवाए गए नरसिंह भगवान के मंदिर में हवन यज्ञ कर धार्मिक अनुष्ठान किया। समर्थकों ने यज्ञ में आहुति देकर वसुंधरा राजे की सफलता की कामना की। समर्थकों ने मंदिर के पुजारी रविंद्र श्रोती के नेतृत्व धार्मिक अनुष्ठान एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया।

    राजे के नेतृत्व में हमेशा कामयाबी के शिखर पर रहा राजस्थान
    राजस्थान प्रदेश वसुंधरा राजे के नेतृत्व में हमेशा कामयाबी के शिखर पर रहा है। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ के माध्यम से संपूर्ण प्रदेश और भारतवर्ष में अमन चैन, भाईचारे के साथ सुख समृद्धि की माना की गई है।

    भवानी सिंह राजावत ने दिखाए बगावती तेवर, पार्टी छोड़ने की धमकी
    उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से कई बीजेपी नेताओं के बगावती तेवर देखे जा रहे हैं। इसी बीच हाड़ौती संभाग से वसुंधरा राजे गुट से नेता पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने पार्टी हाई कमान को एक चिट्ठी लिखी है। राजावत ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बगावत वाली चेतावनी दी है। राजावत का सीधा आरोप है कि वे तीन बार लाडपुरा विधानसभा सीट से विधायक रहे। पार्टी को मजबूत किया। लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। उनका टिकट काट दिया। इस बार भी ऐसा हुआ तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दूसरी पार्टी के सिंबल पर भी चुनाव लड़ने की धमकी भरी चेतावनी दी है।