चुनाव आयोग को 48 घंटे में मिली 500 से ज्यादा शिकायतें, 6 कर्मचारी निलंबित

    0
    131

    जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों को ऐलान होने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। अब प्रदेश में कोई भी ऐसा काम नहीं हो सकता है जिससे मतदाता प्रभावित हो। प्रदेश में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ‘सी विजिल’ एप पर खूब शिकायतें आ रही हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में यह एप मददगार साबित हो रहा है।

    48 घटे में मिली 500 से ज्यादा शिकायतें
    भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के महज 48 घंटे में प्रदेश भर से 500 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 115 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खारिज की गई, जबकि 6 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। शेष 242 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी गई है। मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 6 कार्मिकों को निलंबित किया गया है।

    6 कर्मचारी किये गए निलंबित
    विधानसभा चुनाव के लिए जयपुर जिले में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी (प्रथम) प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 6 कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें कार्यकारी अभियंता रोहित कमठान, व्याख्याता राम प्रसाद रैगर, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राशिद मोहम्मद को पीठासीन अधिकारी के पद के लिए प्रशिक्षण में निर्देशित किया गया था लेकिन अनुपस्थित रहने पर इन्हें निलंबित कर दिया गया है।