राजस्थान का शिक्षा मॉडल बनेगा एक मिसाल – मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

0
2357
Rajasthan Education

राजस्थान में पिछले चार सालों में शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार हुए हैं। गुणवक्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर ग्राम पंचायत में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। आने वाले समय में राजस्थान का शिक्षा मॉडल न केवल हमारे प्रदेश की तस्वीर बदलेगा बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा। यह मानना है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का। मुख्यमंत्री राजे अपने झुंझनूं जिले के सूरजगढ़ विधानसभा दौरे के दौरान आरजे बरासिया टीटी कॉलेज में लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। मुख्यमंत्री की सभी समाजों के लोगों से सीधे मुलाकात करने और उनके क्षेत्र की बड़ी समस्याओं के बारे में जानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को जयपुर स्थित शिक्षा संकुल ले जाकर राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत कराया जाए। साथ ही शिक्षा में सुधार के लिए सुझाव भी लिए जाएं।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के ऎसे मार्गों जिन पर सड़कों का कुछ हिस्सा कच्चा है या क्षतिग्रस्त है उन्हें मिसिंग लिंक योजना या अन्य स्रोतों से बनवाकर लोगों को राहत प्रदान करें। साथ ही झुंझुनूं-सूरजगढ़-बुहाणा-पचेरी के लिए एक रोडवेज बस संचालित करने पर काम करने को कहा।

Read More – मुख्यमंत्री vasundhara raje ने थाली बजाकर मनाई बेटी के जन्म की खुशी

उन्होंने बलौदा से सतनाली के बीच की 5 किलोमीटर सड़क मिसिंग लिंक योजना के तहत बनाने के निर्देश भी दिए। सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बुहाणा में आर्मी कैन्टीन खोलने का प्रस्ताव एक सप्ताह में बनाकर भेजने सहित रूपेरपुरा में बिजली विभाग के अधिकारियों को शीघ्र बिजली कनेक्शन देने और पचेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। जनसंवाद के बाद मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आरजे बरासिया टीटी कॉलेज, सूरजगढ़ के बाहर एक  अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया।

सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए इस जनसंवाद में खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, सांसद संतोष अहलावत, विधायक अभिषेक मटोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण सहित हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here