राजस्थान: प्रदेश अध्यक्ष का साफ संदेश, जानिए आखिर किस के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

    0
    3208

    नव नियुक्त बीजेपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने साफ किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वर्तमान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ही पार्टी का नेतृत्व करेंगी। सैनी ने यह बात एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रहते दूसरे किसी नाम पर चर्चा ही नहीं है और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। Rajasthan Assembly Election

    मुझे विश्वास है कि हम सरकार जरूर बनाएंगे। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चुनने में हुई देरी पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि यह एक संगठनात्मक प्रक्रिया है जिस वजह से समय लगा। Rajasthan Assembly Election

    बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि मेरा पूरा ध्यान पार्टी और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर है। केन्द्रीय और राज्य नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। खास कर मुझे मेरे कार्यकर्ता की शक्ति पर भरोसा है। आगामी विधानसभा चुनावों में मिशन 180 जरूर सफल होगा। इस दौरान उन्होंने पार्टी से राजपूतों के साथ विरोध की स्थिति से साफ तौर पर इन्कार करते हुए कहा कि पार्टी का राजपूतों से कोई विरोध नहीं है। Rajasthan Assembly Election

    Read More: सरकारी बिजली कंपनियों में अधिकारियों की भर्तियां

    संघ से जुड़ाव पर उन्होंने कहा कि संघ और उससे जुड़े सभी संगठन मिल कर काम करते हैं। हम सभी राष्ट्र निर्माण में जुटे हुए हैं। हम सब संगठन एक दूसरे की मदद करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। Rajasthan Assembly Election

    आगामी चुनावों में ओम माथुर की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ पद खाली पड़े हैं जिन्हें प्राथमिकता से भरा जाएगा। ओम माथुर हमारे वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। उनके अनुभव का पार्टी को लाभ मिलना ही चाहिए। आगामी चुनौतियों को बेहद हल्के में लेते हुए उन्होंने जवाब ​दिया कि मेरी नजर में कोई बड़ी चुनौती नहीं है। Rajasthan Assembly Election

    केन्द्र और राज्य नेतृत्व सक्षम है कार्यकर्ताओं की मेहनत और सक्षमता पर पूरा भरोसा है। केन्द्र और राज्य नेतृत्व एक ही जाजम पर बैठे हैं और पहले की तरह मिल कर काम करेंगे। केन्द्र की अपेक्षाओं के अनुसार ही राज्य काम करेगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here