सरकारी बिजली कंपनियों में अधिकारियों की भर्तियां

    1
    2033

    राजस्थान सरकार की बिजली कंपनियों में करीब ढाई हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली है। यह भर्तियां जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम के लिए हैं। 10वीं पास अभ्य​र्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 2 जुलाई से शुरू हो गए हैं। प्रदेश की बिजली कंपनियों में राज्य सरकार ने हाल में टेक्निकल हेल्परों की भर्ती निकाली है। पदों की संख्या 2433 है। सभी भर्तियां जयपुर, जोधपुर व अजमेर रीज़न के लिए की जा रही हैं। आवेदक की मिमि आयु 18 साल और अधिकतम 28 साल रखी गई है। भर्ती लिखित परीक्षा द्वारा होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2018 रखी गई है। electricity board vacancies

    भर्ती का नाम: टेक्निकल हेल्पर electricity board vacancies

    शैक्षणिक योग्यता: माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, पावर इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई—एनसीवीटी/एससीवीटी व एनएसी।

    आवेदन की तिथि: 2 जुलाई, 2018 से शुरू

    अंतिम तिथि: 23 जुलाई, 2018

    आवेदन का प्रकार: आॅनलाइन

    Read More: अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य

    राजस्थान बिजली बोर्ड की इन भर्तियों के लिए आवेदन व शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया आदि के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

    इससे पहले प्रदेश सरकार की 5 सरकारी बिजली कंपनियों में गैर तकनीकी अधिकारिी व मंत्रालयिक संवर्ग के 3220 पदों की भर्तियां की गई थी। इसके लिए करीब दो लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इन भर्तियों की आॅनलाइन परीक्षा आज 4 जुलाई, 2018 से शुरू हुई हैं। आॅफिशियल वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड हो चुके हैं। परीक्षा व परीक्षा केन्द्रों की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    यह है परीक्षा कार्यक्रम electricity board vacancies

    4 जुलाई: कनिष्ठ विधि अधिकारी (प्रथम पारी), लेखा अधिकारी (द्वितीय पारी)

    5 जुलाई: सहायक कार्मिक अधिकारी (प्रथम पारी), स्टेनोग्राफर (द्वितीय पारी)

    6 व 7 जुलाई: ​कनिष्ठ सहायक व वाणिज्यिक सहायक-II

    8 जुलाई: कार्मिक अधिकारी

    21 जुलाई: कनिष्ठ लेखाकार

     

    1 COMMENT

    1. Diploma*(polytechnic)* walo ke liye bhi required honi chaiye rseb m nahi sirf ITI or B.TECH.WALO K LIYE

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here