अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य

0
2264
Annapurna Milk Scheme
Annapurna Milk Scheme

वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने प्रदेश में नवाचारों के लिए बड़े कदम उठाए हैं। मंगलवार से स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गई ‘अन्नपूर्णा दूध योजना’ से नवाचारों की कड़ी में एक और योजना का नाम जुड़ गया है। यही नहीं राजस्थान स्कूलों में 8वीं क्लास तक के बच्चों के पोषण के लिए अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य भी बन गया है। अब तक देश में कहीं भी इस तरह की योजना स्कूली बच्चों के लिए नहीं चल रही है। Annapurna Milk Scheme

राज्य सरकार की इस योजना का मकसद स्कूली बच्चों को कुपोषण का शिकार होने से बचाना हैं। राजे सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के 62 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा। वर्तमान सरकार की इससे पहले कई योजनाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल चुकी है। ऐसे में देश की इस प्रकार की पहली अन्नपूर्णा दूध योजना को सराहा जाना तय है।

66 हजार 506 स्कूलों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मिलेगा ताजा दूध Annapurna Milk Scheme

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को जयपुर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमी कलां में अन्नपूर्णा दूध योजना की शुरूआत स्कूली बच्चों को दूध पिलाकर की।  प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रभारी मंत्रियों और ब्लॉक स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस योजना का शुभारंभ किया। योजना की शुरूआत के साथ ही अब प्रदेश के सभी 66 हजार 506 स्कूलों के 62 लाख से अधिक बच्चों को मीड-डे-मिल योजना के तहत दूध पिलाया जाएगा। इनमें स्कूलों, मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर्स में कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों को सप्ताह में 3 दिन ताजा दूध वितरित किया जाएगा।

Read More: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने कहा, जब तक पार्टी की सरकार नहीं बन जाती मैं अपने घर नहीं जाऊंगा

अन्नपूर्णा दूध योजना हमारे खुशहाल और स्वस्थ भविष्य की नींव

अन्नपूर्णा दूध योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि यह योजना हमारे खुशहाल और स्वस्थ भविष्य की नींव है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही पोषण मिले इसके लिए उनके माता-पिता रात-दिन मेहनत करते हैं। लेकिन अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों, मदरसों आदि में पढ़ने वाले करीब 62 लाख बच्चों के अभिभावकों को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारे नौनिहालों के लिए सरकार ने अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू की है।

जब ये बच्चे मिड-डे मील के साथ दूध पीकर स्वस्थ बनेंगे, तो हमारा आने वाला कल बेहतर होगा। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि मैं भी एक मां हूं और मैं जानती हूं कि अपने बच्चे को तंदुरूस्त देखने का सुख क्या होता है। उन्होंने कहा कि आज से 8वीं कक्षा तक के सभी सरकारी स्कूलों, मदरसों आदि में पढ़ने वाले हर बच्चे को सप्ताह में तीन दिन ताजा, शुद्ध और पौष्टिक गर्म दूध मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस योजना में महिला दुग्ध उत्पादक समितियों के जरिए दूध की आपूर्ति को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक माता अपने बच्चों के दूध के लिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करतीं। उसी तरह महिला दुग्ध उत्पादक समितियों से जुड़ी महिलाएं भी गुणवत्ता बनाए रखेंगी। सीएम राजे ने कहा कि अब मिड-डे मील योजना के साथ अन्नपूर्णा दूध को जोड़ने से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तो होगा ही, स्कूलों में नामांकन और ठहराव भी बढ़ेगा।

योजना से सरकारी स्कूलों में बढ़ेगा नामांकन, दूध की गुणवत्ता की जांच भी होगी Annapurna Milk Scheme

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अब मिड-डे मील योजना के साथ अन्नपूर्णा दूध को जोड़ने से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तो होगा ही, स्कूलों में नामांकन और ठहराव भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे कई काम किए हैं, जिनसे राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। Annapurna Milk Scheme

Read More: क्या है‘अनुप्रति योजना’: कैसे पाएं लाभ

बड़ी संख्या में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा गया है। प्रत्येक पंचायत में आदर्श विद्यालयों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आया है। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया की बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता के लिए शहरों में डेयरियों से तो ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सहकारी दूध समतियों से दूध लिया जाएगा। उन्होंने बताया की सभी स्कूलों में दूध की गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी।

मां को अपने बच्चों की सेहत की हमेशा रहती है चिंता

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की एक मां को अपने बच्चों की सेहत की हमेशा चिंता बनी रहती है। ऐसे में बच्चों की सेहत के लिए राज्य सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बताया की महिला दुग्ध समितियां दुग्ध उपलब्ध कराएंगी। सीएम राजे ने बताया की कई बच्चों को दूध पसंद नहीं होता है। Annapurna Milk Scheme

ऐसे में आने वाले समय में दूध में फ्लेवर्स भी शामिल किए जाएंगे ताकि जो बच्चे दूध पंसद नहीं करते हैं वे भी दूध पिया करेंगे। इसके लिए भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान कहा कि बगरू विधानसभा क्षेत्र के बगरू शहर तथा इसके 144 गांवों को बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण से जोड़ने की योजना की शुरूआत कर दी गई है।

बालकों के पोषण स्तर में सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी योजना Annapurna Milk Scheme

समारोह के दौरान शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि बालकों के पोषण स्तर में सुधार की दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों की जानकारी देते हुए कहा कि करीब एक लाख शिक्षकों को पदोन्नतियां दी गई हैं। राज्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों के रिक्त पद भरे गए हैं। Annapurna Milk Scheme

उन्होंने कहा कि अब इस योजना से मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हैप्पीनैस इंडेक्स में भी सुधार आएगा। मंत्री देवनानी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को दूध पिलाने की राज्य सरकार की योजना कई मायनों काफी बड़ी योजना है। इस योजना के चलते एक ओर जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी साथ ही स्कूलों में ड्रॉप आउट रेट भी कम हो जाएंगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here