राजस्थान बजट: 8 मार्च को विधानसभा में पेश होगा राजस्थान का बजट, CM राजे के पिटारे पर प्रदेशवासियों की निगाहें

1
7409
Vasundhara-raje-

11:25 AM
Rajasthan Budget 2017 Updates and Highlights in Hindi: राजस्थान के बजट में अब दो दिन ही बाकी हैं। 8 मार्च को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगी। इस बजट को पूरा प्रदेश उम्मीदों भरी निगाहों से देख रहा है। माना जा रहा है कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक विकास को गति देने वाला होगा।

स्टार्टअप पॉलिसी और सिंगल विंडो एक्ट से व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश के आर्थिक विकास और औद्योगिक निवेश के लिए योजनाएं बना कर काम किया है। प्रदेश में इनवेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी, एमएसएमई पॉलिसी, स्टार्टअप पॉलिसी और सिंगल विंडो एक्ट लागू किया गया है।

धरातल की वास्तविकता को जानकर तैयार किया जा सके बजट

बजट से पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार का प्रयास प्रदेश के बजट को अधिक समावेशी टिकाऊ और विकासोन्मुखी बनाना है। इस दिशा में हमने बजट प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी ली जा रही है। समाज के हर वर्ग के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों से सुझाव लिया जा रहा है ताकि धरातल की वास्तविकता जानकर बजट तैयार किया जा सके।

Also Read: Rajasthan Budget 2017 Live Updates and Highlights

निर्यात नीति की औपचारिक घोषणा की उम्मीद

प्रदेश के निर्यातकों को उम्मीद है कि इस बजट में प्रदेश निर्यात नीति की औपचारिक घोषणा होगी। नोटबंदी ने बाजार और व्यापारियों को प्रभावित किया है। अब प्रदेश के व्यापारी उम्मीद लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री राजे बजट में रियायतों की सौगात देंगी।

स्किल डवलपमेंट से युवाओं को जोड़ेगा यह बजट

टेंट, कैटरिंग, लाइटिंग, फ्लॉवर और ईवेंट मैनेजमेंट ऐसे व्यवसाय हैं जिनमें काफी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है। इनमें से ज्यादातर लोग कम पढ़े लिखे होते हैं। बजट से उम्मीद है कि इस व्यवसाय से जुड़े युवाओं को स्किल डवलपमेंट योजना से जोड़ने का अवसर मिलेगा। इस ट्रेड पर कई करों और स्थानीय प्रशासन के शुल्क का भार है।

टेंट डीलर्स सीएम राजे से इस भार को कम करने की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल जीएसटी को लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में भ्रम की स्थिति है। माना जा रहा है कि सीएम राजे का बजट इस भ्रम को दूर करेगा।

1 COMMENT

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here