राहुल गांधी गैर हिन्दू या जनेऊ धारी, किस पर करें विश्वास!

0
1159
rahul gandhi hindu

गुजरात विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में अपनी—अपनी पार्टियों की कमान संभाल ली है। मोदी ने जहां गुजरात में विकास का सहारा लिया है, वहीं राहुल पाटीदारों के दम पर जीत का झंड़ा फहराना चाह रहे हैं। दोनों ही लगातार रैलियां और जनसभाएं कर एक—दूसरे के खिलाफ निशाना साध रहे हैं। ऐसे वक्त में जब चुनाव काफी करीब हैं, राहुल गांधी का गैर हिन्दू होने की बात सामने आई है। Rahul Gandhi Hindu

Read more: आमजन को फ़ाइल की तरह इधर उधर न दौड़ाएं अफसर – वसुंधरा राजे

गुजराज की 182 में से 80 सीटों पर मंदिरों का प्रभाव है। इसलिए राहुल गांधी हर रोज एक नए मंदिर में पूजा—अर्चना करने पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर से अपने गुजरात प्रचार की शुरूआत की थी लेकिन अब वहां के गैर हिन्दू रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम होने से ​यहां की सियासत दूसरी करवट बैठती दिखाई देने लगी है। Rahul Gandhi Hindu

rahul gandhi hindu

अब वहां के गैर हिन्दू रजिस्टर में उनकी एंट्री दर्ज होने से इस बात का पूरा विश्वास हो गया है। यह विश्वास अभी पक्का भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर कांग्रेस ने राहुल के विधर्मी होने की बातों का खंडन किया है। सुरजेवाला ने कहा कि ‘राहुल जनेउधारी हिंदू हैं। राहुल को न एंट्री रजिस्टर दिया गया, न ही सिग्नेचर उनके हैं। उन्होंने विजिटर्स बुक में एंट्री की है।’ स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के मीडिया कोआॅर्डिनेटर मनोज त्यागी ने रजिस्टर में एंट्री की थी।

rahul gandhi hindu rahul gandhi hindu

दूसरी ओर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि ‘राहुल गांधी के लिए धर्म सुविधा का विषय है, आस्था का नहीं। उन्हें जवाब देना चाहिए। वह कहते हैं कि यह साजिश है लेकिन हम कहते हैं कि कांग्रेस ही साजिश है। आज उनकी साजिश उजागर हो गई है। आप विधर्मी हैं।’ Rahul Gandhi Hindu

आपको बता दें कि राहुल गांधी हाल ही में गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। यहां उन्होंने गैर हिन्दू रजिस्टर में अपनी एंट्री की थी। इसमें राहुल गांधीजी लिखा है और उनके नीचे अहमद पटेल का भी नाम है। कांग्रेस के मनोज त्यागी ने यह एंट्री की है। साथ ही विजिटर्स बुक में भी राहुल की एंट्री की गई है। इसमें उनके दस्तखत भी हैं। अब यह समझना और भी मुश्किल हो गया है कि राहुल गांधी गैर हिन्दू है या जनेऊ धारी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here