देह व्यापार का भंडाफोड़: दिल्ली से बुलाई जाती थी युवतियां, होटलों से घरों तक फैला देह व्यापार

    0
    468

    जयपुर। प्रदेश के सीकर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में गुरुवार को देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया कि शहर में वेश्यावृति के आरोप में पकड़ी गई युवतियों को दिल्ली से बुलाया गया था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दलाल ग्राहकों से इनके 4500 रुपए लेता था। जिनमें से युवतियों को सिर्फ 500 रुपए दिए जाते थे। इस काले धंधे में मकान मालिक भी लिप्त था। पुलिस के अनुसार, आरोपी वाहिद अली के चार-पांच घर है। वह अपने मकानों में ही लम्बे समय से देह व्यापार कर रहा था। इसके लिए वह दलाल मोहम्मद ताहीर के माध्यम से दिल्ली से इस कारोबार से जुड़ी महिलाओं को सीकर लाता था।

    तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
    उद्योग नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को देवीपुरा कोठी स्थित एक मकान से वेश्यावृति का अड्डा पकड़ा था। मौके से पुलिस ने वेश्यावृति के कारोबार में लिप्त तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक मकान मालिक और दलाल भी शामिल था। कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक शहर विरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में देवीपुरा कोठी के पीछे स्थित मकान शाहवली मंजिल में की गई। वह मकान बदल-बदल कर यह कारोबार कर रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो बोगस ग्राहक भेजकर इसकी तस्दीक करवाई गई।

    होटलों से घरों तक फैला देह व्यापार
    आपको बता दे कि यह सीकर शहर में देह व्यापार का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यह मामले सामने आ चुके है। होटलों से लेकर घरों तक इस घिनोने कारोबार की जड़े फैल चुकी हैं। पुलिस ने पहले शहर के पिपराली रोड, झुंझुनूं बाइपास सहित कई होटलों में यह कारोबार पकड़ा जा चुका है। फतेहपुर रोड पर होटल से पुलिस ने आठ महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। खास बात यह है कि इन सभी मामलों में युवतियां बाहर से लाई गई थी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here