गहलोत की कैबिनेट बैठक में भिड़े मंत्री, गोविंद सिंह और शांति धारीवाल ने एक दूसरे को दी धमकी

    0
    302

    जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद् की गुरुवार रात को हुई बैठक में दो वरिष्ठ मंत्री आपस में ही भिड़ गए। बैठक में फ्री वैक्सीन के मामले को लेकर गहलोत सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल और शिक्षा मंत्री कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में बीच नोक झोंक हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद दोनों ने बाहर आकर एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने देख लेने की धमकी तक दे दी। टकराव बढ़ता देख गहलोत के अन्य मंत्रियों ने इसमें दखल देकर मामले को शांत कराया।

    गोविंद सिंह डोटासरा और शांति धारीवाल भिड़े
    बोर्ड परीक्षाओं पर फैसले के लिए बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में कई मंत्री मुख्यमंत्री निवास पर गए थे। मुख्यमंत्री CM निवास में होते हुए भी बैठक से वर्चुअल जुड़े थे। बैठक के मुख्य एजेंडों पर चर्चा के बाद राजनीतिक मामलों पर चर्चा के वक्त डोटासरा को धारीवाल के बीच में टोकने पर बात बिगड़ी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सुझाव दिया था कि फ्री वैक्सीन को लेकर मंत्रियों को कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहिए। इस पर धारीवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कलेक्टर तो हम से वैक्सीन मांगते हैं, उन्हें क्यों ज्ञापन दिया जाना चाहिए। इस मामले में राष्ट्रपति को जाकर केन्द्र की शिकायत करनी चाहिए। इस पर डोटासरा ने धारीवाल को बीच में रोकते हुए कहा कि आप बीच में न बोलें तो धारीवाल ने पलटकर जवाब दिया कि वह अपनी बात रखेंगे। उससे बाद तकरार बढ़ गई। बाद में अन्य मंत्रियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here