कोटा में प्रधानमंत्री मोदी, बूंदी में अमित शाह और राजनाथ सिंह झालावाड़ में करेंगे चुनावी सभा

    0
    609
    rajasthan election

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब करीब तीन सप्ताह का और समय शेष रह गया है। बीजेपी जहां अब तक अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है वहीं, कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी तक नहीं कर पाई है। बीजेपी दो बार में अब तक कुल 162 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में सोमवार से नामांकन प्रकिया शुरू हो चुकी है। rajasthan election

    इसी बीच कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा से पूर्व ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। 22 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

    Read More: Congress’s list delayed owing to infighting and disagreement

    इसके बाद प्रमुख दलों के बड़े नेताओं का धुंआधार चुनाव प्रचार शुरू होगा। बीजेपी के पास स्टार चुनाव प्रचारकों की लंबी सूची है। 23 नवंबर से बीजेपी के सभी बड़े नेताओं की राजस्थान में रैलियां और चुनावी सभाएं आयोजित होंगी। सीएम फेस और टिकटों की पहली सूची में कांग्रेस से आगे चल रही बीजेपी चुनाव रणनीति के मामले में भी आगे नजर आ रही है। बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे तय हो रहे हैं। हाड़ौती में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में प्रस्तावित है। rajasthan election

    प्रधानमंत्री मोदी की 27 या 28 नवंबर को कोटा में हो सकती है रैली

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान चुनाव प्रचार के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुपर स्टार प्रचारक के तौर पर राजस्थान में 10 से 15 रैलियां कर सकते हैं। पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी की कोटा में रैली होगी। संभावना है कि 27 या 28 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की कोटा में रैली आयोजित होगी। प्रधानमंत्री की 23 नवंबर को अलवर में रैली होनी थी, लेकिन अब उसका कार्यक्रम बदल दिया गया है। rajasthan election

    अलवर में अब 25 नवंबर को रैली हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी की कोटा, अलवर, जयपुर समेत कई जिलों में चुनावी रैली आयोजित होनी है। बीजेपी के स्टार प्रचारक में शामिल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजस्थान में बड़ी संख्या में सभाएं होनी है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से योगी की रैलियां आयोजित करवाने की बड़ी मांग सामने आई थी।

    17 नवंबर को मुख्यमंत्री राजे का नामांकन भरवाने के लिए आ सकते हैं राजनाथ सिंह rajasthan election

    जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 17 नवंबर को अपनी पारंपरिक सीट झालरापाटन से नामांकन भरेंगी। सीएम राजे का नामांकन भरवाने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आ सकते हैं। इसी दिन राजनाथ सिंह की सभा भी यहां आयोजित हो सकती है। वहीं बूंदी जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम बन रहा है। शाह 1 या 2 दिसंबर को बूंदी आ सकते हैं। बूंदी जिला संगठन को तय करना है कि उनकी सभा कहां आयोजित करवानी है। माना जा रहा है कि बूंदी या हिंडौली में से किसी एक जगह शाह की सभा हो सकती है। इसके अलावा अमित शाह की जल्द ही बीकानेर में रैली कर सकते हैं। rajasthan election

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here